Monday, December 29, 2025
Home » Blog » एक करोड़ से अधिक के इनामी नक्सली बसव राजू के एनकाउंटर में मौत की खबर, मुठभेड़ में अब तक 27 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, देखें LIVE VIDEO

एक करोड़ से अधिक के इनामी नक्सली बसव राजू के एनकाउंटर में मौत की खबर, मुठभेड़ में अब तक 27 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, देखें LIVE VIDEO

by CG Prime News
0 comments

नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में बुधवार की सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अब तक 27 नक्सली ढेर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में डेढ़ करोड़ रुपये का इनामी खूंखार नक्सली बसव राजू भी मारा गया है। वहीं नक्सली कमांडर रुपेश और कई अन्य बड़े नक्सली नेताओं के भी मारे जाने की खबर है।

पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद और एक जवान के घायल होने की भी खबर है। बता दें कि नवम्बर 2018 में गणपति के बाद बसव राजू को नक्सल संगठन की कमान सौंपी गई थी। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।

मारे गए नक्सलियों के शव बरामद

इस मुठभेड़ में केंद्रीय कमेटी सचिव अंबाला केशव राव के मारे जाने की सूचना मिली है। वहीं एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद का कहना है कि अभी बॉडी रिकवर की जा रही है। शिनाख्तगी के बाद ही इस संबंध में कुछ कह सकते हैं। बता दें कि अब तक कुल 27 नक्सलियों के शव और भरी संख्या में हथियार बरामद किए गया हैंl

नक्सलियों से हुआ था सामना

पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के बोटेर क्षेत्र में नक्सली संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य और महासचिव बसव राजू मौजूद है। इसके बाद चार जिलों दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंडागांव से डीआरजी के जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था।

इसी बीच जवानों का नक्सलियों से सामना हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हुई और जवानों ने मोर्चा संभालते हुए अब तक 27 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। वहीं कई नक्सलियों के शव और भारी संख्या में हथियार बरामद होने की खबर है।

डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम था

आपको बता दें कि खूंखार नक्सली बसव राजू नक्सल संगठन के पोलित ब्यूरो का सदस्य और महासचिव था। उस पर सरकार ने डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया था। वह नक्सलियों के शीर्ष नेताओं में से एक था।

नक्सली गणपति के बाद वह नक्सल संगठन की कमान संभाल रहा था। उसकी तलाश में फोर्स लगातार सर्चिग कर रही थी पर सफलता नहीं मिल रही थी, आखिरकार 21 मई को फोर्स को उसे मार गिराने में बड़ी कामयाबी मिली है।

ad

You may also like