Monday, December 29, 2025
Home » Blog » रिसाली में 14 लाख की सड़क से उठ रहा धूल का गुबार, आयुक्त ने मौके पर इंजीनियर को लगाई जमकर फटकार

रिसाली में 14 लाख की सड़क से उठ रहा धूल का गुबार, आयुक्त ने मौके पर इंजीनियर को लगाई जमकर फटकार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. रिसाली नगर निगम (Risali nagar nigam) के मैत्रीकुंज वार्ड 22 में 2 माह पहले बने सीसी रोड से धूल का गुबार उठने लगा है। लगातार मिल रही शिकायत के बाद आयुक्त मोनिका वर्मा मौके पर पहुंची। उन्होंने मौके पर ही वार्ड के प्रभारी इंजीनियर को न केवल फटकार लगाई बल्कि निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता को ठीक करने निर्देश दिए। दो माह पहले बने इस सड़क के लिए शासन ने 14.23 लाख स्वीकृति किया है।

वार्ड पार्षद रमा साहू समेत आस-पास के नागरिकों की शिकायत है कि सड़क पर दुपहिया वाहन चलाने से धूल का गुबार उठता है। मुख्य मार्ग होने की वजह से पूरे दिन रेत के कण से भरा धूल स्वास्थ्य को खराब कर रहा है। आयुक्त मोनिका वर्मा ने स्थल निरीक्षण कर वार्ड के प्रभारी इंजीनियर, प्रभारी सहायक अभियंता को फटकार लगाते निर्देश दिए कि तत्काल गुणवत्ता सुधार किया जाए।

पहले खुद पहुंची बाद में पहुंचे अधिकारी
वार्ड भ्रमण के बाद आयुक्त मोनिका वर्मा सीधे मैत्रीकुंज शंकर होटल के निकट पहुंची। वहां नागरिकों से चर्चा की और उपअभियंता को मौके पर बुलवाया। मौके पर पहुंचे उपअभियंता ने फटकार के बाद ठेकेदार को तलब किया।

कार्यपालन अभियंता ने दिए जांच के आदेश
आयुक्त मोनिका वर्मा के स्थल निरीक्षण करने खबर सुन कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने निर्माणाधीन सड़क की कोर कटिंग जांच के निर्देश दिए वहीं अधिनस्थ इंजीनियर को निर्माण एजेंसी प्रबल प्रताप परिहार को नोटिस जारी कर कार्य में गुणवत्ता लाने के निर्देश दिए।

नोटिस का असर नहीं
इस मामले में प्रभारी इंजीनियर जयंत शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने और सड़क से धूल उडऩे पर एजेंसी प्रबल प्रताप परिहार को पहले ही नोटिस दिया जा चुका है। नोटिस के बाद निर्माण एजेंसी अधिकारियों से नजर चुराने लगा था। इसके बाद अधिकारियों को आयुक्त से सामना करना पड़ा।

ad

You may also like