Srinagar में PM Modi की सभा में छात्र ने चिल्ला दिया, प्रधानमंत्री जी ये जगह जन्नत थी, आपने इसे पिंजरा बना दिया, जानिए फिर क्या हुआ…

श्रीनगर। कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा से पहले एनआइटी के छात्र ने माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया। सुरक्षा बलों ने तत्काल मोर्चा संभालकर उसे शांत कर दिया। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। कश्मीर के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में गुरुवार को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर पार्क में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा हुई।

जनसभा से पहले कुछ ऐसा घटनाक्रम हुआ कि सुरक्षा बल सकते में आ गए। प्रधानमंत्री की सभा होने से पहले सभा स्थल वाले मार्ग पर सार्वजनिक परिवहन के वाहनों को सुरक्षा कारणों के चलते बंद करना पड़ा। सभा स्थल के बाहर और अंदर कड़ी सुरक्षा थी, दस जगह जांच करने के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया गया।

छात्र ने मचाया उत्पात

इसी बीच सभा स्थल के बाहर एनआइटी के एक छात्र ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। वह जोर-जोर से बोलने लगा कि प्रधानमंत्री का दौरा है, इसका मतलब ये तो नहीं वाहनों का संचालन बंद कर दिया जाए। वो अनंतनाग से आ रहे हैं और श्रीनगर में उन्हें कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा फिर भी उनकी क्लास छूट गई है। इन्होंने कश्मीर को पिंजरा बनाकर रखा है।

प्रधानमंत्री को यहां आना है तो क्या स्टूडेंट को पैदल चलना पड़ेगा। राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सेफ जोन मिलता है। उन्हें गाडिय़ों में जाने दिया जा रहा है। आम लागों को रोका जाता है। यह कैसा लोकतंत्र है। जब आर्टिकल 370 तोड़ा तब भी स्टूडेंट के बारे में नहीं सोचा गया। अब भी नहीं सोच रहे।

सभा स्थल पर प्रवेश से पहले दस जगह सुरक्षा जांच

इस पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, केन्द्रीय सुरक्षा बल और सेना के अधिकारी उसके पास गए और शांत होने के लिए कहा। उसके बाद उससे पूछताछ की गई। सबका मकसद जम्मू कश्मीर की तेज तरक्की सभा स्थल पर करीब दस जगह सुरक्षा जांच की गई, इसके बाद ही लोगों को पंडाल में प्रवेश करने दिया।

इसके बाद जब जनसभा शुरू हुई तो पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत कश्मीरी भाषा में की। उन्होंने कहा कि हम सब का मकसद जम्मू कश्मीर की तेज तरक्की है। तेज तरक्की का जज्बा और बुलंद करने के पैगाम के साथ मैं आपके बीच में आया हूं।

मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत का त्योहार चल रहा है। पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना राज्य में वोटिंग हुई है। हम सभी के लिए ये खुशी और गर्व की बात है कि इतनी बड़ा तादाद में लोग वोटिंग लिए घरों से बाहर निकले। किश्तवाड़ में 80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, डोडा में 71 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग। ये नया इतिहास बना है। ये इतिहास जनता ने रचा है।

PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले जब जम्मू-कश्मीर आया था तो कहा था कि यहां की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं। तब से दिल्ली से लेकर कश्मीर तक ये लोग बोखलाए हुए हैं। तीन खानदानों को लगता है कि इन पर कोई कैसे सवाल उठा सकता है।

इन्हें लगता है जैसे तैसे कुर्सी पर कब्जा करना और लोगों को लूटना इनका पैदायशी हक है। जम्मू कश्मीर की आवाम को जायज हक से अलग रखना ही इनका सियासी एजेंडा रहा है। इन्होंने जम्मू कश्मीर को केवल डर और अराजकता ही दी है। पीएम मोदी ने कहा कि इन तीन खानदानों के राज में जम्मू कश्मीर के नौजवानों ने जो भोगा है जो तकलीफ सही वो अक्सर बाहर नहीं पाती है।