Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » सांसद खेल महोत्सव, रिसाली में MLA ललित ने कराया टॉस, 350 खिलाडिय़ों ने खेला खेल

सांसद खेल महोत्सव, रिसाली में MLA ललित ने कराया टॉस, 350 खिलाडिय़ों ने खेला खेल

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. MP Sports Festival: MLA Lalit conducted the toss in Risali, 350 players played the game दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड स्तर पर सांसद खेल महोत्सव रिसाली दशहरा मैदान में मंगलवार को कराया गया। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने पहले टॉस कराया। फिर कबड्डी खिलाडिय़ों से परिचय लेते खेल का उद्घाटन किया। वार्ड स्तर के दस अलग-अलग प्रतियोगिता में 350 खिलाड़ी शामिल हुए।

cg prime news

सांसद खेल महोत्सव, रिसाली में विधायक ललित ने कराया टॉस, 350 खिलाडिय़ों ने खेला खेल

पंजीकृत खिलाडिय़ों का किया सत्यापन

प्रतियोगिता शुरू कराने से पहले पंजीकृत खिलाडिय़ों का सत्यापन कर प्रवेश दिया गया। इस दौरान दुर्ग ग्रामीण विधायक ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव एक ऐसा मैदान है, जहां से छन कर खिलाड़ी क्लस्टर लेबल, विधानसभा स्तर और फिर लोकसभा स्तर पर निष्पक्ष प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर खेलेंगे।

खिलाडिय़ों को बधाई दी

विधायक ने ग्रामीण स्तर और राष्ट्रीय स्तर के दस अलग-अलग खेलों के बारे में प्रकाश डालते हुए खिलाडिय़ों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अतिथियों का स्वागत खेल महोत्सव के नोडल सुनील दुबे ने किया। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य सनीर साहू, पार्षद ममता सिन्हा, धर्मेन्द्र भगत, मण्डल अध्यक्ष अनुपम साहू, आयुक्त मोनिका वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

दो खेलों में मिला वॉक ओवर

पांच परंपरागत समेत दस खेलों में प्रतिभागियों की संख्या 350 थी। वहीं वॉलीवाल और कुश्ती के दो वर्ग में केवल एक टीम व खिलाड़ी की उपस्थिति होने पर उन्हें निर्णायक मण्डल ने वॉक ओवर देते हुए विजेता घोषित किया। वॉलीवाल और कुश्ती के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग्य अजमाने से पहले ही क्लस्टर लेबल के प्रतियोगिता में प्रवेश पा लिया।

You may also like