@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@राजनांदगांव. राजनांदगांव जिले से अलग होकर बने नवनिर्मित जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में एक महिला ने बैंक में जमकर उत्पात मचाया। महिला ग्राहक ने बैंक मैनेजर का कॉलर पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। महिला यही नहीं रूकी बल्कि मैनेजर को जमकर गालियां भी दी। जिसके बाद गुस्साए बैंक मैनेजर भी महिला ग्राहक की चोटी पकड़े नजर आए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सर्वर डाउन होने पर पैसा नहीं निकलने को लेकर विवाद हुआ है। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई।
पैसे निकालने पहुंची थी महिला
जानकारी के मुताबिक, खैरागढ़ क्षेत्र के बकरकट्टा गांव स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक से स्थानीय लोग पैसे निकालने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान बैंक के सिस्टम का सर्वर डाउन था। इसके चलते बैंक मैनेजर ने लोगों को पैसे नहीं निकलने की बात बताई और बाद में आने के लिए कहा। इसके बाद हंगामा हो गया।
महिला ने मारे थप्पड़
मारपीट के वायरल वीडियो में 10 से 15 लोग गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद एक महिला बैंक मैनेजर के कॉलर को पकड़कर गाली-गलौज करते हुए दिखती है। वहीं बैंक मैनेजर भी महिला की चोटी को पकड़े दिख रहा है और दोनों एक-दूसरे के साथ मारपीट कर रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बैंक मैनेजर की शर्ट का कॉलर महिला ने पकड़ रखा है। वह मैनेजर को बैंक के अंदर पीटती है। फिर विवाद बाहर तक पहुंच जाता है। बाहर भी मैनेजर को महिला थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रही है। साथ ही उसे गालियां भी दे रही है।