@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@कवर्धा. छत्तीसगढ़ में सांसद के घर चोरी की घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल यह पूरी घटना राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय के कवर्धा स्थित आवास की है। जहां एक युवकदीवार फांदकर सांसद के घर में चोरी की नियत से घुसने का प्रयास कर रहा था। वो तो गनीमत थी वहां तैनात पुलिस के जवान ने युवक को देख लिया। जवान की तत्परता से बदमाश घटना को अंजाम नहीं दे सका। गनमैन ने आरोपी को पकडऩे के लिए दौड़ाया, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा। मामला कवर्धा सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
पुलिस में नहीं की शिकायत
ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि इसके बाद सांसद की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। सिटी कोतवाली प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि वायरल वीडियो के जरिए उन्हें भी सांसद आवास में चोरी की कोशिश का पता चला है, लेकिन अभी केस दर्ज नहीं कराया गया है।
बाउंड्री से कूदकर अंदर पहुुंचा
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह 4 बजे एक युवक सांसद के घर की बाउंड्री वॉल कूदकर अंदर घुसा। वो घर में घुसने ही वाला था कि वहां तैनात सुरक्षाकर्मी की नजर उस पर पड़ गई। उसने युवक को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन बदमाश तेजी से दीवार फांदकर बाहर निकल गया। गनमैन ने उसे काफी दूर तक दौड़ाया भी, लेकिन वो पकड़ में नहीं आ सका।
