Saturday, January 24, 2026
Home » Blog » छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता की धारदार हथियार से हत्या, सड़क किनारे मिली अर्धनग्न लाश, बाइक देखकर छोटा भाई पहुंचा तो आ गए आंख में आंसू

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता की धारदार हथियार से हत्या, सड़क किनारे मिली अर्धनग्न लाश, बाइक देखकर छोटा भाई पहुंचा तो आ गए आंख में आंसू

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@जशपुर. छत्तीसगढ़ में एक कांग्रेस नेता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना सारंगढ़ जिले के बरमकेला थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार सड़क किनारे कांग्रेस नेता की खून से लथपथ अर्धनग्न हालत में लाश मिली है। उनके सिर और गले पर धारदार हथियार से वार के निशान हैं। घटनास्थल से शव को करीब 20 मीटर घसीटकर ले जाया गया है। मृतक हरिराम पटेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य थे।

सड़क पर खड़ी मिली बाइक
पुलिस ने बताया कि मृतक सरिया के कमरीद गांव निवासी हरिराम पटेल किसी काम से बरमकेला गए थे। मंगलवार शाम को बाइक से घर के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार सुबह सिंगारपुर गांव के पास उनकी लाश मिली। कुछ दूरी पर उनकी बाइक भी खड़ी मिली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। घटना स्थल से मृतक हरिराम की बाइक, मोबाइल और लोहे का हथियार जैसे औजार मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है।

छोटे भाई ने देखा शव
परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि हरिराम जब बरमकेला से घर लौट रहा था। तब उसने पत्नी को मोबाइल पर बताया कि वह धूमाभांठा गांव में है और कुछ देर में पहुंच रहा, लेकिन काफी देर के बाद भी जब वह नहीं पहुंचा तो छोटा भाई उसकी तलाश में निकला, सिंगारपुर गांव के पास रोड पर उसकी बाइक खड़ी मिली, पास में ही हरिराम का शव भी पड़ा था।

You may also like