रायपुर। Corona virus again in cg छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। राजधानी रायपुर में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 11 हो गई है। जिसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 7 मरीज हैं। वहीं दुर्ग में एक मरीज की पुष्टि हुई है। नए मरीजों की अब तक कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई। इनमें से एक को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। कोरोना को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा अस्पताल में ओपीडी सेवा भी शुरू हो गई है।
भारत में 4026 मामले आए सामने
पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 4026 तक पहुंच गई है। केरल में सबसे ज्यादा 1416 कोरोना सक्रिय मरीज हैं। जो देश में सर्वाधिक है। इसके बाद महाराष्ट्र में 494 मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना से अब तक 38 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। वहीं अब तक देशभर में 2700 मरीज ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो 200 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जबकि 5 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।
असर करेगी पुरानी वैक्सिन ?
कोरोना वायरस के फैलते मामलों के बीच लोगों में यह सामान्य सवाल है कि जिन लोगों ने कोरोना का वैक्सिन लगवा रखा है। उन पर कोरोना के नए वैरिएंट का क्या असर है। क्या कोरोना वैक्सीन ले चुके लोग वायरस के नये वैरिएंट से सुरक्षित हैं? वर्तमान में कोरोना भारत में फिर से पैर पसार रहा है. इससे लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि 2022 तक लगाये गए पुरानी वैक्सीन इस नये वेरियंट पर कितनी असरदार रहेगी।
सिंगापुर में अब तक जिन नमूनों के जीनोम की इंडेक्सिंग की गई है, उनमें से ज़्यादातर मामले जेएन.1 वैरिएंट के पाए गए हैं। लेकिन ये जेएन.1 वैरिएंट नया नहीं है। यह ओमिक्रॉन का एक सब-वैरिएंट है जिसे पिछले कुछ वर्षों में खोजा गया है।
डॉक्टरों का कहना है कि जेएन.1 कोरोना के ओमिक्रॉन वायरस का ही एक सब-वैरिएंट है और यह कोई नया वायरस नहीं है और यह सामान्य सर्दी जुकाम जैसा ही है। नया वैरिएंट तेज़ी से फैल रहा है लेकिन इसकी गंभीरता कम है और यह जल्दी ठीक हो जा रहा है।

