Breaking: दुर्ग में 18 लाख की उठाईगिरी, पैसा जमा करने जा रहे कलेक्शन एजेंट की गाड़ी की डिक्की से रुपए पार
1 min read

Breaking: दुर्ग में 18 लाख की उठाईगिरी, पैसा जमा करने जा रहे कलेक्शन एजेंट की गाड़ी की डिक्की से रुपए पार

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग शहर के गंज पारा में एक कलेक्शन एजेंट उठाईगिरी का शिकार हो गया। सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे उसकी गाड़ी की डिक्की से 18 लाख रुपए पार हो गए। एएसपी (ASP) सुखनंदन राठौर ने बताया कि कलेक्शन एजेंट नमन चांडक ने तुरंत इसकी शिकायत दुर्ग सिटी कोतवाली में की। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है।

CG PRIME NEWS
दुर्ग में 18 लाख की उठाईगिरी, पैसा जमा करने जा रहे कलेक्शन एजेंट की गाड़ी की डिक्की से रुपए हो गए पार

शिकायत लेकर थाने पहुंचा पीडि़त

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि कलेक्शन एजेंट नमन चांडक अपनी स्कूटी की डिक्की में पैसे रखकर एक बैंक में पैसा जमा करने गया। उसके बाद दूसरे बैंक के लिए निकल गया। इसी बीच गंज पारा के पास लक्ष्मी ट्रेडर्स में घुसा। वहां उसने गाड़ी पार्क की। इसी दौरान गाड़ी की डिक्की से अज्ञात बदमाश ने 18 लाख रुपए पार कर दिए। जब कलेक्शन एजेंट वापस आया तो गाड़ी की डिक्की में पैसे नहीं थे। जिसके बाद तुरंत वह शिकायत लेकर थाने पहुंचा।

पुलिस ने की नाकेबंदी

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत वायरलेस मैसेज किया गया। जिसके बाद शहर की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी गई है। वहीं सभी थानों को मैसेज भेजकर अलर्ट कर दिया गया। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।