Bhilai: नेवई में बेटे ने पिता से मारपीट का बदला लेने दादा को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, सुबह चौक पर पड़ी मिली लाश

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. नेवई में पिता से मारपीट का बदला लेने के लिए युवक ने रिश्ते में अपने ही दादा की हत्या कर दी। मंगलवार सुबह पुलिस को चौक पर लाश पड़े होने की सूचना मिली तब जाकर हत्या का खुलासा हुआ। नेवई थाना टीआई आनंद शुक्ला ने बिना देरी किए आरोपी दीपक यादव और संतोष साहू को गिरफ्तार कर लिया है। नेवई टीआई आनंद शुक्ला ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है।

पिता को मारा इसलिए कर दी हत्या
पुलिस की पूछताछ में आरोपी दीपक यादव ने बताया कि मुकुंद ने उसके पिता धनुष यादव को मारा था। उसे पता चला तो पिता से मारपीट का बदला लेने मुकुंद की डंडे से धुनाई की। उसे उल्टी आने लगी। तब वह संतोष के साथ मिलकर उसे उठाया और लालता प्रसाद चौक ले गए। जहां पर उसके सिर के नीचे तकिया लगाया और सुलाकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस में की थी शिकायत
स्टेशन मरोदा निवासी दिमांगी रुप से बीमार मुकुंद यादव (45 वर्ष) अपने परिवार पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। उसका इलाज चल रहा था। सोमवार को वह ्रघर पहुंचा। इसी बीच अपने रिश्तेदार धनुष यादव से किसी बात को लेकर बहस की और उसकी पिटाई भी कर दी। धनुष इसकी शिकायत थाना में की। धनुष ने पुलिस को बताया कि मुकुंद दिमांगी रुप से बीमार है, मारपीट करते रहता है। गुजारिश है कि उसे बुलाकर थोड़ा समझा दिया जाए। आश्वासन देकर उसे भेजा गया।

सुबह मिली लाश
पुलिस ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि लालता प्रसाद चौक पर मुकुंद लाश पड़ी है। टीआई आनंद शुक्ला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। देखा चौक पर सिर के नीचे तकिया लगा आदमी मृत पड़ा है। तत्काल उसकी पहचान स्टेशन मरोदा निवासी मुकुंद यादव से हुई। धनुष से मारपीट की वजह से पुलिस को शक हुआ।