Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » भिलाई में विधायक के दामाद की रोड एक्सीडेंट में मौत, रातोंरात PM करके शव भेजा बिहार

भिलाई में विधायक के दामाद की रोड एक्सीडेंट में मौत, रातोंरात PM करके शव भेजा बिहार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. इस्पात नगरी भिलाई में होली के दिन झारखंड के विधायक के दामाद की रोड एक्सीडेंट (Road accident in bhilai) में मौत हो गई। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। जहां फौजी नगर हाउसिंग बोर्ड के पास शुक्रवार शाम विधायक के दामाद बाइक सवार धर्मेंद्र सिंह की बाइक एक बिजली पोल से टकरा गई। जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आई। मौके पर ही धर्मेंद्र ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद तुरंत उसके शव को लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला लाया गया।

निजी कंपनी में करता था काम

जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र सिंह बाइक में सवार था। तेज रफ्तार बाइक से ही वह पोल से टकरा गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। वह एक निजी कंपनी में कार्यरत था। सूचना के बाद तुरंत शव को पीएम के लिए सुपेला सरकारी अस्पताल रवाना किया गया। पीएम रिपोर्ट में अत्यधिक शराब सेवन की बात सामने आई है ।

कलेक्टर को आया मंत्रालय से फोन

बिहार के विधायक के दामाद की मौत के बाद कलेक्टर अभिजीत सिंह को होली के दिन देर शाम मंत्रालय से फोन आया। कलेक्टर ने इसकी सूचना तुरंत दुर्ग एसपी और सीएमएचओ को दी। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एएसपी शहर सुखनंदन राठौर, सीएसपी छावनी और जामुल थाना प्रभारी रात 10 बजे के लगभग सुपेला अस्पताल पहुंचे। वहां रातों रात डॉक्टरों को बुलाकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी भी मौजूद रहे।

रात में ही शव भेजा गया बिहार

मिली जानकारी के अनुसार मृतक धर्मेंद्र बिहार के के औरंगाबाद जिले के चटेवा का रहने वाला था। वीआईपी फोन कॉल के कारण दुर्घटना के चंद घंटों के बाद पीएम किया गया और शव को रात में बिहार के लिए रवाना किया गया। एंबुलेंस के साथ ही मृतक की पत्नी और बच्चों को भी बिहार भेजन की व्यवस्था की गई।

ad

You may also like