भिलाई में सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत, पहले दौड़ाया फिर सींग से उठाकर पटक दिया

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई में एक आवारा सांड ने घर से बाजार जा रहे बुजुर्ग पर हमला कर दिया। सांड के हमले से घायल बुजुर्ग ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पूरा मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के मॉडल टाउन का है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें साफ दिख रहा है सांड पैदल जा रहे बुजुर्ग को पहले सींग से उठाकर पटक देता है उसके बाद उन पर अपने सींगों और पैरों से हमला कर देता है। (Elderly man dies due to bull attack in Bhilai)

वीडियो हो रहा वायरल

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना पांच दिन पहले 26 मार्च की है। बुजुर्ग पर एक सांड ने हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। सांड के वहां से जाने के बाद लोगों ने बुजुर्ग को नजदीक के हाइटेक हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान रविवार 30 मार्च को बुजुर्ग की मौत हो गई।

लोगों में आक्रोश

पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग की पहचान सियाराम साहू के रूप में हुई है। वो मॉडल टाउन में रहने वाले थे। इस घटना के बाद मॉडल टाउन क्षेत्र में लोगों में आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि निगम को इस सांडों को गौठान में रखना चाहिए, लेकिन वो लोग उन्हें खुले में छोड़ दे रहे हैं।

सामान लेने बाजार गए थे सियाराम

यह पूरा मामला 26 मार्च का है। भिलाई के मॉडल टाउन के एक सीसीटीवी में घटना कैद हुई है। उसमें दिख रहा है कि सड़क किनारे सांडों का जमावड़ा लगा हुआ था। इसी समय सियाराम साहू अपने घर से बाजार की तरफ सामान लेने के लिए निकले थे। इसी दौरान एक गुस्सैल सांड ने सियाराम को दौड़ा दिया। सियाराम पहले तो काफी दौड़े, लेकिन जब नहीं दौड़ पाए तो सांड ने उन्हें सींग से उठाकर सड़क पर पटक दिया।

सांड ने कर दिया था बुरी तरह घायल

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि 81 वर्षीय सियाराम साहू को एक सांड ने दौड़ाया। जब वो दौड़ नहीं पाए तो सड़क किनारे रुक गए। इसी दौरान सांड आया और उन्हें वहीं सड़क पर पटक दिया। इसके बाद सींग से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया।