@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. स्टील सिटी भिलाई के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की एक महिला पार्षद ने अपने ही पार्टी के महापौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सोमवार को अपने वार्ड में पानी की समस्या से परेशान कांग्रेस की महिला पार्षद धरने पर बैठ गई। कई घंटे बाद महापौर, सभापति और इंजीनियर मौके पर पहुंचे और समस्याएं सुनी। उन्होंने महिला पार्षद को आश्वासन दिया तब जाकर धरने से उठी। दरअसल यह पूरा मामला कोहका वार्ड 13 का है। जहां कांग्रेसी पार्षद अंजू सिंह अपनी शहर सरकार की अनदेखी के खिलाफ वार्ड वासियों को लेकर धरने पर बैठ गई थी।
सुबह से धरने पर बैठी पार्षद
कोहका क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर अभी से त्राहिमाम मचा हुआ है। वार्ड 13 में पानी की नई टंकी बनने के बाद भी वहां घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। पानी की किल्लत के चलते वार्ड के कांग्रेसी पार्षद अपनी ही शहर सरकार के विरोध में वार्ड वासियों को लेकर सुबह पांच बजे से सोमवार को धरने पर बैठ गई थी। लोगों ने बताया कि अमृत मिशन के तहत वार्ड में पानी की टंकी तो बनी, लेकिन इसका पानी वार्ड में सप्लाई नहीं हो रहा है। महिलाओं का कहना है कि टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन जिनके घर पानी भरने वाले लोग नहीं हैं, उनके लिए मुसीबत खड़ी हो जाती है।
महापौर ने कहा बोर के जरिए होगी पानी की सप्लाई
महिला पार्षद के धरने पर बैठने की सूचना लगते ही भिलाई निगम के महापौर नीरज पाल, सभापति, निगम के अधिकारी, तहसीलदार और पुलिस विभाग अधिकारी वहां पहुंचे। उन्होंने समस्या का समाधान निकाला। महापौर ने कहा कि जब तक नई टंकी से पाइपलाइन नहीं जुड़ती तब तक मोहल्ले में बोर के जरिए पानी सप्लाई की जाएगी। वार्डवासियों की यह समस्या संज्ञान में है और इस पर काम भी चल रहा है। जल्द इसका समाधान हो जाएगा। इसके बाद धरना प्रदर्शन बंद किया गया।