Home » Blog » भिलाई में बीच सड़क साइकिल सवार युवती का पर्स झपटकर भागे बदमाश युवक, रोते हुए थाने पहुंची लड़की

भिलाई में बीच सड़क साइकिल सवार युवती का पर्स झपटकर भागे बदमाश युवक, रोते हुए थाने पहुंची लड़की

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई. साइकिल सवार युवती झपटमारी की शिकार हो गई। बाइक सवार दो लुटेरों ने उसका पर्स छिनकर फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने चोरी के तहत ुजुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। स्मृति नगर चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना 30 अक्टूबर दोपहर 3.45 बजे की है। आर्यनगर कोहका निवासी डिलेश्वरी साहू (32 वर्ष) घरेलू कार्य करती है। वह साइकिल पर सवार होकर कोहका अपनी बुआ के घर जा रही थी। आर्यनगर नये पेट्रोल पंप के सामने पहुंची थी कि उसी समय पीछे से दो अज्ञात लडके काले रंग की पुरानी बाइक से आए। उसके कंधे में रखा पर्स को खींच कर भाग गए। पर्र्स में आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस केनरा बैंक एवं एसबीआई का दो एटीएम, मोबाइल और 3 हजार 200 रुपए नकद रखी थी। लुटेरों ने पार कर दिया।

बीएसपी कर्मी के घर में चोरी

सेकटर-2, सड़क-23 निवासी मोहम्द कलीम के घर में चोरी हो गई। चोरों ने पैंट के जेब से 15 हजार रुपए और दो मोबाइल चोरी कर ले गए। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 380 के तहत जुर्म दर्ज किया है। घटना मंगलवार और बुधवार दरमियानी रात की घटना है। भ_ी थाना पुलिस ने बताया कि बीएसपी कर्मी मोहम्मद कलीम ने शिकायत की है कि पिछले छ: महीने से घर पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। बुधवार सुबह करीबन 6:30 बजे कमरे में सो रहा था। पर्दा लगा हुआ कमरे का दरवाजा हमेशा की तरह खुला था। उसकी पत्नी जब उठी और घर के पीछे जाकर देखी तो पीछे का दरवाजा खुला था। दरवाजा बंद करना भूल गए थे। जब मोबाइल ढूंढने लगी तो नहीं मिला। शक हुआ तो देखे कि पत्नी का पर्स नहीं था। पैंट से 15 हजार, दो मोबाईल, चोरी कर ले गए। चोरी 40 हजार आंकी गई। मामले में तफ्तीश की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment