बालोद में स्वास्थ्य विभाग के 2 बाबू 30 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB की दबिश से मचा हड़कंप

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Two health department clerks arrested in Balod for taking bribe of Rs 30,000 दुर्ग संभाग के बालोद जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (Raipur Anti Corruption Bureau) की टीम ने गुरुवार को दो रिश्वतखोर बाबू को रिश्वत ( taking bribe CASE ) लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रायपुर एसीबी की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के दो गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से लिए गए घूस के 30 हजार रुपए बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दोनों बाबू ने वाहन ड्राइवर से सर्विस बुक सत्यापन और एरियर निकालने के लिए पैसे मांगे थे। एसीबी (ACB) ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई

एसीबी की कार्रवाई देर शाम तक सीएमएचओ कार्यालय में जारी रही। अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए रायपुर ले जाया जाएगा।

पीडि़त ने रायपुर एसीबी में की थी शिकायत

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार लगातार रिश्वत की मांग से परेशान होकर पीडि़त मुकेश कुमार यादव ने एसीबी रायपुर (ACB Raipur) में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी की स्पेशल टीम ने गुरुवार को सीएमएचओ कार्यालय बालोद में दबिश देकर दोनों बाबुओं को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से कलर वाला नोट भी बरामद किया गया है।

दोनों क्लर्क सहायक ग्रेड 2 में पदस्थ

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय बालोद में आरोपी बाबू पदस्थ युगल किशोर साहू और सुरेंद्र कुमार सोनकर (दोनों सहायक ग्रेड-2) ने अपने ही कार्यालय के वाहन ड्राइवर मुकेश कुमार यादव से दोबारा वाहन चालक के पद पर पदस्थापना के बाद सर्विस बुक सत्यापन और एरियर निकालने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी।