CG Prime News@भिलाई. दुर्ग-भिलाई शहर में सघन अभियान चलाकर बिजली बिल जमा नहीं करने वाले निम्नदाब उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की। मुख्य अभियंता ने हिदायत दिया है कि ५ हजार से २० हजार रुपए बकाया पाया गया। उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाएगे।
शहर वृत्त दुर्ग के अधीक्षण अभियंता तरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने 6 माह से अधिक समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है, उनका भी विद्युत कनेक्शन काटा जाएगा। दुर्ग-भिलाई शहर के 17789 बकायेदारों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है, जिन्होंने 6 महिने से अधिक समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। उनसे रिकवरी करेंगे। ताकि बिजली व्यवस्था का संचालन सुचारु रुप से चलता रहे।
संभागवार बकाया बिल
दुर्ग शहर संभाग के अंतर्गत-2234, भिलाई पूर्व संभाग- 2669 एवं भिलाई पश्चिम संभाग के 3513 बकायेदार हैं, जिन्होंने 6 से 12 महीने तक बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। इसी तरह एक से दो साल तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं में शहर संभाग दुर्ग के 1033, भिलाई पूर्व संभाग के 1227 एवं भिलाई पश्चिम संभाग के 1738 शामिल हैं। अब बकाएदारों पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
दुर्ग क्षेत्र मुख्य अभियंता एम जामुलकर ने बताया कि डेढ़ महिने में दुर्ग-भिलाई शहर के पांच हजार से बीस हजार रुपए तक की बकाया राशि वाले 2058 बकाएदार उपभोक्ताओं की बिजली कनेक्शन काटी गई है। 4100 बकाएदारों से 3 करोड़ 13 लाख 47 हजार रुपए की वसूली किए। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।