,
CP Prime News@दुर्ग. सरकार बदलने के बाद राज्य शासन ने आईएएस अफसरों का तबादला करते हुए कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा को सीजीपीएससी के सचिव के रूप में नई जिम्मेदारी दी है। उनकी जगह जांजगीर चांपा की कलेक्टर आईएएस ऋचा प्रकाश चौधरी को जिले की कमान सौंपी गई है। पदस्थापना आदेश के दूसरे दिन आईएएस ऋचा प्रकाश चौधरी ने पदभार भी ग्रहण कर लिया। कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने उन्हें पदभार सौंप दिया।

गौरतलब है कि राज्य शासन की ओर से बुधवार की देर शाम ही अधिकारियों की तबादले की घोषणा की गई थी। 2014 बैच के आईएएस अफसर ऋचा प्रकाश चौधरी जांजगीर चांपा से दुर्ग जिले की बड़ी जिम्मेदारी मिली। जांजगीर चांपा से पहले जिला पंचायत बस्तर और जिला पंचायत रायगढ़ के सीईओ का भी दायित्व संभाल चुकीं हैं। कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक और पॉलीटिकल साइंस में एमए की है। आईएएस ऋचा को जिले में कलेक्टर की जिम्मेदारी के पीछे उनके कुशल प्रबंधन क्षमता और निर्विवाद छबि मुख्य वजह बताई जा रही है। 18 महीने तक जिले में कलेक्टर रहे आईएएस पुष्पेंद्र मीणा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और पदभार सौप दिया।
