मायके में पत्नी रह रही थी घर ले जाने की बात पर हुआ दोनों में विवाद
CG Prime News@भिलाई. पति व पत्नी ने आपस में विवाद करने के बाद पत्नी घर से निकल कर बाथरुम चली गई। पीछा करते हुए पति पहुंचा और पत्नी का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को बोरी में भरकर भाथरुम के दीवार के पास छुपाकर भाग गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इधर खोजबीन कर आरोपी संजय गौड़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

भिलाई नगर टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे सेक्टर-7 रेलवे बच्ची की है। 11 वर्ष पहले रूआंबाधा कुंदरापार निवासी आरोपी संजय गौड़ (36 वर्ष) की शादी सेक्टर-7 महाराणा प्रताप रेलवे बस्ती में आरती गौड़ (३२ वर्ष) के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। विवाद की वजह से आरती उसे छोड़कर अपने मायके रहने लगी। पिछले दो महीने से संजय गौड़ भी ससुराल आकर अपनी पत्नी के साथ रहने लगा। गुरुवार को संजय ने आरती से कहा कि अब चल रुआंबाध अपने घर में रहते है, लेकिन आरती ने रुआंबाध जाने से इनकार कर दी। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद के बाद आरती घर से थोड़ी दूर बाड़ी साइड बने बाथरुम चली गई। उधर उसका पति संजय भी पीछा करते हुए पहुंच गया। जैसे ही वह बाथरुम से निकली उसका गला पकड़कर दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को बोरी में भरा और बाथरुम की दीवार से छुपा कर रखा दिया। घटना स्थल से भाग गया।
ऐसे हुई घटना की जानकारी
टीआई ने बताया कि घटना के बाद आरोपी संजय गौड़ अपने घर रुआंबाधा भाग गया। पत्नी की हत्या करने की जानकारी अपनी सगे भाई को दी। उसके भाई ने आरती के मायके में फोन लगाया और उसके भाई को जानकारी दी। संजय ने आरती की हत्या कर दिया है। शव को बाथरुम के पास में छुपाना बता रहा है। इधर आरती का भाई जब बाथरुम में गया। देखा तो उसकी बहन बोरी में भरी मिली।
