Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » हैलो-मैं देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं, तीजन जी आप कैसी हैं ?

हैलो-मैं देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं, तीजन जी आप कैसी हैं ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस संवेदनशील पहल से पूरा कलात्मक जगत भावुक है

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Prime Minister Narendra Modi called Teejan Bai and Vinod Shuklaछत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना के रजत जयंती महोत्सव में रायपुर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने पंडवानी लोक गायिका तीजन बाई (Teejan Bai ) और कवि-साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल ( Vinod kumar Shukla) से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने दोनों से उनका हालचाल जाना। तीजन बाई पिछले डेढ़ साल से बीमार हैं। उनका इलाज जारी है। वहीं, ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता वरिष्ठ साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल भी सांस की तकलीफ के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हैं। पीएम मोदी ने दोनों से कहा कि कोई भी जरूरत होने पर वे सीधें उन्हें फोन कर सकते हैं।

cg prime news

हैलो-मैं देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं, तीजन जी आप कैसी हैं ?

प्रधानमंत्री बोले-तीजन जी आपकी तबीयत कैसी है

छत्तीसगढ़ की लोककला पंडवानी की विश्व प्रसिद्ध गायिका, पद्मश्री और पद्मविभूषण सम्मान से सम्मानित तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली। 1 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने तीजन बाई की बहू वेणू देशमुख को फोन लगाकर उनका हालचाल पूछा। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने चिंता जताई और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

फोन पर नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले अपना परिचय देते हुए कहा- नमस्कार वेणू जी, मैं देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं। तीजन बाई जी की तबीयत कैसी है? वेणू देशमुख ने बताया कि ‘मम्मी की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है, वे काफी कमजोर हो गई हैं। इस पर प्रधानमंत्री ने अफसोस जताते हुए कहा कि उनका ध्यान रखिए, और अगर किसी भी चीज की जरूरत हो तो सीधे मुझसे संपर्क कीजिए।

आवाज सुनकर यकीन हुआ प्रधानमंत्री बोले रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वेणू देशमुख के बीच 1 मिनट 18 सेकेंड तक बातचीत हुई। वेणू ने बताया कि जब उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया कि मोदी जी उनसे बात करना चाहते हैं, तो उन्हें पहले यकीन नहीं हुआ। मैंने सोचा शायद कोई मजाक कर रहा है, लेकिन जब थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री खुद कॉल पर आए।

पीएम बोले- नमस्कार वेणु जी मैं देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं, तो मैं कुछ पल के लिए निशब्द रह गई। उनकी आवाज सुनकर ही विश्वास हुआ कि सचमुच देश के प्रधानमंत्री बात कर रहे हैं। इसके बाद मैंने उन्हें नमस्ते किया। वेणू देशमुख ने बताया कि प्रधानमंत्री ने तीजन बाई के स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता दिखाई और कहा कि देश के लिए उन्होंने जो योगदान दिया है, वह अमूल्य है। तीजन बाई जी छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा की धरोहर हैं।

अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया पंडवानी को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस संवेदनशील पहल से पूरा कलात्मक जगत भावुक है। स्थानीय लोगों और कलाकारों ने भी उनकी इस पहल की सराहना की। छत्तीसगढ़ की मिट्टी से निकली तीजन बाई ने पंडवानी कला को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया है। वे कई दशकों से इस लोककला की पहचान बनी हुई हैं और देश-विदेश में सम्मानित हो चुकी हैं।

cg prime news

हैलो-मैं देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं, तीजन जी आप कैसी हैं ?

पीएम ने विनोद शुक्ल से पूछा आप क्या चाहते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनोद कुमार शुक्ल से पूछा कि स्वास्थ्य कैसा है? तब शुक्ल ने बताया कि पहले से ठीक महसूस कर रहा हूं। पीएम ने पूछा कि आप क्या चाहते हैं? विनोद कुमार शुक्ल ने कहा कि मैं बस घर जाना चाहता हूं और लिखना चाहता हूं, क्योंकि लिखना मेरे लिए सांस की तरह है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर इलाज के लिए कुछ भी जरूरत हो तो बताइएगा।

कुछ जरूरत हो तो बताइएगा

विनोद कुमार शुक्ल के बेटे शाश्वत गोपाल ने मीडिया को बताया की सुबह साढ़े 9 बजे पीएम ने फोन किया था और पिताजी का हाल जाना। पीएम ने सीधे पिताजी से बात कर उनकी तबीयत की जानकारी ली। इस दौरान करीब एक से डेढ़ मिनट तक फोन पर उन्होंने बातचीत की।

You may also like