विभागीय जांच में प्रधान आरक्षक पर लगे आरोप की होगी जांच
CG Prime News@
भिलाई. एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने प्रधान आरक्षक हरिश चंद्र चौधरी को निलंबित कर दिया। पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा में लिप्त सटोरियों से रकम की मांग कर संदिग्ध आचरण पर प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दुर्ग लाइन में अटैच किया गया। मामले में विभागीय जांच चलेगी। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान रायल्स वर्सेज किंग्स-११ पंजाब के बीच हुए क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे तीन सटोरियों को पद्मनाभपुर और रायपुर से गिरफ्तार किया गया। टीम को लीड कर रहीं क्राइम एएसपी ऋचा मिश्रा ने कार्रवाई कर आरोपियों को पद्मनाभपुर पुलिस को सौप दिया। थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक हरिश चंद्र चौधरी पर सटोरियों से रकम लेने का आरोप लगा। हरिश पर आरोप है कि सटोरियों से 2.5 लाख रुपए लिए। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने इसकी शिकायत मिलने पर प्रधान आरक्षक हरिश चंद्र चौधरी को संदिग्ध आचरण पर निलंबित कर रक्षित केन्द्र दुर्ग भेज दिया।
रायपुर फार्म हाउस में पकड़ाए सटोरिए, दुर्ग पुलिस दबोच लाई

एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर क्राइम एएसपी ऋचा मिश्रा ने टीम गठित की। पद्मनाभपुर थाना प्रभारी आईपीएस अक्षय प्रमोद सभद्रा और एसीसीयू टीम के साथ सटोरियों के ठिकाने पर छापेमारी की। रायपुर वीआईपी रोड से आगे फुंडहर आदित्य फार्म हाउस में दबिश दी, जहां बाहर से आए युवक, युवतियों के साथ डीजे की धुन में सटोरिए शराब पार्टी कर रहे थे। जहां से सट्टा एप्लीकेशन की बिक्री करने वाले आरोपी मनीष लेगवानी को गिरफ्तार किया गया। फार्म हाउस की छानबीन कर आईपीएल क्रिकेट मैच में रुपए पैसे का दांव लगाने के सबूत को जब्त किया।
ऐसे मिला सटोरिया मनीष लेगवानी का सुराग
एएसपी ने अपनी टीम के साथ सटोरिया चिरंजीवी भाठी को पद्मनाभपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया, जहां आरोपी के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया। मोबाइल को खंगाला तो पता चला कि आरोपी क्रिकेट लाइव गुरू नाम का ऐप इंस्टॉल करा रहे हैं। उस लिंक के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा ऑपरेट कराते हैं। चिरंजीवी भाठी ने पूछताछ में मृत्युंजय चन्द्राकर का नाम लिया। उसे भी पद्मनाभपुर क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद एप्लीकेशन की बिक्री करने वाले आरोपी मनीष लेगवानी का नाम खुला। रायपुर फुंडहर स्थित आदित्य फार्म हाउस से उसे गिरफ्तार किया गया।
