Home » Blog » फर्जी सिम से युवती को कर रहा था ब्लैकमेल, बिजनेसमैन समेत तीन गिरफ्तार, फिल्मी स्टाइल में बोलता था मैं सबकुछ जनता हूं…

फर्जी सिम से युवती को कर रहा था ब्लैकमेल, बिजनेसमैन समेत तीन गिरफ्तार, फिल्मी स्टाइल में बोलता था मैं सबकुछ जनता हूं…

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग कोतवाली अंतर्गत एक बिजनेसमैन ने फर्जी सिम के जरिए सामभ्रांत परिवार की युवती को बदनाम करने की नियत से ब्लैकमेल कर रहा था। युवती से 5 लाख रुपए की मांग किया, लेकिन युवती मामले की शिकायत लेकर थाना पहुंची। पुलिस ने आरोपी बिजनेसमैन हर्ष लोढ़ा, सत्यम और शुभम निर्मलकर के खिलाफ धारा 308, 112, 61, 75, 79 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। न्यायिक रिमांड पर तीनों को भेजा गया।

दुर्ग CSP चिराग जैन ने बताया कि आरोपी बिजनेसमैन हर्ष लोढ़ा के खिलाफ एक युवती ने शिकायत की। मामले की जांच शुरु की गई। पता चला कि हर्ष सत्यम के जरिए सिम खरीदता था। लड़कियों को मैसेज कर उन्हें ब्लैकमेल करता था। इस बार जिस युवती को वह अपना शिकार बनाने की कोशिश की। वह बहादुर निकली और इसकी शिकायत की। दुर्ग कोतवाली टीआई विजय यादव ने मामले में जांच किया। जांच के बाद आरोपी हर्ष लोढ़, सत्यम और शुभम निर्मलकर को गिरफ्तार किया गया।

ASP अभिषेक झा ने बताया कि आरोपी हर्ष बदमाश किस्म का है। इसके खिलाफ पूर्व में शिकायतें है। एक युवती को वाट्सएप कर मैसेज किया। मैसेज के जरिए कहा कि उस लड़की के बारे में सब कुछ जानता है। उसे बदनाम कर देगा। लड़की घबरा गई। तब उससे पांच लाख रुपए की मांग कर रहे था। परेशान युवती ने शिकायत की। आरोपी हर्ष लोड़ा और सिम सप्लायर सत्यम और सिम बेचने वाले शुभम निर्मलकर को गिरफ्तार किया गया है।

You may also like