दादी और पोती की टंगिया से हत्या, हत्यारों ने पोती का पैर और गला बांधा

डबल मर्डर से दहला गनियारी गांव

CG Prime News@दुर्ग. रसमड़ा ग्राम गनियारी में एक बुर्जग महिला और उसकी पोती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। खून से लथपथ दोनों की लाश कमरे में पड़ी थी। हत्यारों ने पोती के पैर और गला को कपड़े से बांध दिया था।आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए। घटना की सूचना पर एसपी जितेन्द्र शुक्ला पहुंचे। डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

पुलगांव थाना पुलिस ने बताया कि घटना देर रात की है। ग्राम गनियारी निवासी राजवति साहू (62 वर्ष) पति अर्जुन साहू मंत्रालय में नौकरी करते है। अवकाश के दिन आते थे। राजवति के चार बेटे है। गांव में ही अलग-अलग मकान में रहते है। राजवति साहू अपनी पोती सविता साहू (18 वर्ष) के साथ रहती थी। बीती रात अज्ञात हत्यारे पहुंचे। टंगिया से दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। सूचना पर एसपी जितेन्द्र शुक्ला पहुंचे। फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। पुलिस मर्ग कामय कर दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मॉर्चुरी भेजा गया। पुलिस की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पोती के पैर और गला को हत्यारों ने बांध

इस डबल मर्डर की घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि हत्यारों ने टंगिया से वार किया है। राजवति को पानी टंकी के पास मारा गया। हत्या के बाद उसे घसीटकर कमरे में छोड़ा। घटना स्थल को देखने से प्रतीत हो रहा है कि सविता ने हत्यारों से संघर्ष किया है। इसके कारण हत्यारों ने उसका पैर और गला को कपड़े से बांध दिया है।