Government Job: छत्तीसगढ़ में 5 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, वित्त विभाग ने दिखाई हरी झंडी

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.Government Job: 5 thousand teachers will be recruited in Chhattisgarh  छत्तीसगढ़ में शिक्षक बनकर बच्चों का भविष्य संवारने का सपना देख रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ में जल्द ही 5 हजार सरकारी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। 5000 शिक्षकों की भर्ती पर वित्त विभाग ने सहमति दे दी है। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने बताया कि 5 हजार नए शिक्षकों की भर्ती के लिए वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। ये 5 हजार नए शिक्षक ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्र में काम करेंगे। हमारे छत्तीसगढ़ के नौनिहालों का भविष्य गढ़ेंगे।

सीएम ने कहा प्रदेश के युवाओं को मिलेगा रोजगार

मिली जानकारी के मुताबिक 5000 शिक्षका की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी, ताकि अगले शैक्षणिक सत्र से पहले स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति हो सके। (CM Vishnu dev sai) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह भर्ती स्कूलों को नया संबल देगी। साथ ही प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खोलेगी।

58 हजार से ज्यादा पद खाली शिक्षकों के

छत्तीसगढ़ राज्य में लंबे समय से शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठता रहा है। ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में कई स्कूल ऐसे हैं, जहां विषयवार शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं। नई भर्ती से इन क्षेत्रों में शिक्षण व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है। वहीं विपक्ष ने साय सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पूरे प्रदेश में 58 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं। सरकार सिर्फ 5000 पदों पर भर्ती कर जनता के साथ मजाक कर रही है।

मुख्यमंत्री बोले- ऐतिहासिक कदम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि शिक्षा किसी भी राज्य की प्रगति की नींव होती है। हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चे तक ज्ञान और अवसर दोनों पहुंचें। उन्होंने कहा कि 5000 शिक्षकों की यह भर्ती न केवल स्कूलों को नया संबल देगी, बल्कि प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खोलेगी। सीएम साय ने इस निर्णय को नए छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। उनका कहना है कि ग्रामीण और आदिवासी अंचलों में शिक्षकों की उपलब्धता से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित होगी और बच्चों की पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी।

वित्त मंत्री बोले – शिक्षकों की कमी पूरी होगी

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, शिक्षा में किया गया हर निवेश राज्य के भविष्य में किया गया निवेश है। वित्त विभाग ने 5000 शिक्षकों की भर्ती की सहमति देकर इस दिशा में एक ठोस कदम उठाया है। इस निर्णय से न केवल स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी होगी, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।