Monday, December 29, 2025
Home » Blog » अच्छी खबर: छत्तीसगढ़ में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, कृषि मंत्री ने कहा जल्द पटरी पर लौटेगी ज़िंदगी

अच्छी खबर: छत्तीसगढ़ में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, कृषि मंत्री ने कहा जल्द पटरी पर लौटेगी ज़िंदगी

by cgprimenews.com
0 comments

रायपुर.CG Prime News.राजधानी के कलेक्टर दफ्तर में आज कोरोना संक्रमण से निपटने के मुद्दे पर अहम बैठक हुई। सांसद, मंत्री और कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों की मौजुदगी में हुई बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर चर्चा की गई। प्रदेश के कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे ने बैठक खत्म होने के बाद स्पष्ट किया कि अब और लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा।
बता दें कि इन दिनों प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार की रात तक जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में 808 नए संक्रमित मिले। एक दिन में मिलने वाले संक्रमित लोगों में यह आंकड़ा राज्य में सबसे अधिक है। अकेले रायपुर में ही कोरोना के 267 नए मामले एक दिन में मिले। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने हाईलेवल बैठक बुलाई। बैठक में बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कोरोना संक्रमित की जांच की क्षमता को बढ़ाने, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, बेड की व्यवस्था, लैब, मैन पावर, सामाजिक संगठनों की मदद, फंड आदि को लेकर चर्चा हुई है। मंत्री चौबे ने कहा कि जरूरत पडऩे पर बेड की संख्या बढ़ाने के लिए धर्मशालाओं को भी को भी आरक्षित किया जाएगा।

ad

You may also like

Leave a Comment