जामुल में शादी में गया परिवार घर लौटा तो टूटी मिली तिजौरी, 45 हजार कैश के साथ आरोपी गिरफ्तार

cg prime news

CG Prime News@भिलाई.The accused who broke into a house and stole in Jamul was arrested लेबर कैंप जामुल में शादी में गया परिवार घर लौटा तो घर की तिजौरी टूटी मिली। परिवार तुरंत थाने पहुंचा और इसकी शिकायत दर्ज कराई। आखिरकार तीन महीने बाद जामुल थाना पुलिस ने 45 हजार कैश के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी हिमांशु ठाकुर उर्फ राधे ठाकुर उर्फ हिमांचल उर्फ पांचल निवासी दुर्गा चौक लेबर केम्प जामुल को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

घर का मिला ताला टूटा

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी लखन लाल मेश्राम ने जामुल थाना में 5 मई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया था। उन्होंने शिकायत में बताया कि वे अपने रिश्तेदार के घर शादी कार्यक्रम में सम्मिलित होने धमतरी गए थे। वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर आलमारी में रखा 45 हजार कैश अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पूछताछ मेंं कबूला जुर्म

जामुल पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर संदेही हिमांशु ठाकुर उर्फ राधे ठाकुर उर्फ हिमांचल उर्फ पांचल को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी का कैश बरामद कराया। आरोपी को शनिवार को गिरफ्तर कर न्यायिक रिमाण्ड में केन्द्रीय जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि महफूज खान, आरक्षक चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, तिरिथ बंजारे, रूपनारायण बाजपेयी, चंदन सिंह शामिल रहे।