एक आरोपी के कब्जे से 8 लाख 37 हजार गांजा जब्त
CG Prime News@R.Sharma
भिलाई. सुपेल क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी के मामले में नाकेबंदी मौर्चा पर पुलिस चोरों को खोज रही थी। इस बीच पुलिस के हाथ बड़ा गांजा तस्कर पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके काले बैग से 8 लाख 37 हजार रुपए का गांजा मिला। पुलिस ने आरोपी बिहार गोपालगंज निवासी राजपाल महतो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। न्यायिक रिमांड पर जेल भेज गया।
सुपेला टीआई रोजेश मिश्रा ने बताया कि शनिवार को प्रियदर्शनी परिसर और नेहरु नगर के चार सूने मकानों में चोरी हुई। इसे लेकर जिले में नाकेबंदी की गई। चौक चौराहों पर चेकिंग किया जा रहा था। नेहरु नगर चौक पर आरोपी राजपाल महतों काला बैग लेकर खड़ा था। संदेह में उसे पकड़कर पूछताछ की गई। उसकी एक्टिवीटी पर संदेह हुआ। बैग की चेकिंग किया तो उसमें 41 किलो 810 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपी राजपाल ने पूछताछ में बताया कि ओडिशा से गांजा लिया। उसे खपाने जगदलपुर मार्ग से दुर्ग बस स्टैंड पहुंचा। बस से वनारस जाने के लिए, लेकिन वह दुर्ग बस स्टैंट पर उसे पुलिस की मौजूदगी मिली। वह बस स्टैंड से बस नहीं चढ़ा।
नेहरु नगर चौक पर पकड़ाया आरोपी
वह नेहरु नगर चौक पर पहुंचा। उत्तर प्रदेश वनारस जाने वाली बस का इंतजार करने लगा। इसी बीच चेकिंग पर तैनात टीम ने सूचना दी। बस के इंतजार में काला बैग लेकर एक युवक खड़ा है। चोरी के मामले में भी सीसीटीवी कैमरे में काला बैग लेकर युवक नजर आए है। तभी टीम ने चोरी के संदेह में उसे पकड़ा गया। पूछताछ और उसकी तलाशी ली गई। वह गांजा तस्कर निकला। भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश पांडेय ने बताया कि नाकेबंदी की गई थी। सूचना पर संदेही को थाना लाया गया। उसकी तलाशी लने पर बड़ी मात्रा में गांजा मिला। वह गांजा को बनारस उत्तर प्रदेश खपाने ले जा रहा था।

