ओडिशा से निकाला गांजा तस्कर अभनपुर में गिरफ्तार, 22 लाख का गांजा व कार जब्त

110 किलो ग्राम गांजा ओडिशा से लेकर छत्तीसगढ़ में खपाने निकला था आरोपी

CG Prime News@R.Sharma

रायपुर.ओडिशा से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी को अभनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कार में 110 किलो गांजा लोड कर छत्तीसगढ़ में खपाने निकला था। पुलिस ने आरोपी पंचनान को गिरफ्तार कर लिया। कार और 110 किलो ग्राम गांजा जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।

रायपुर एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर नशा के खिलाफ अभियान निजात चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत मादक पदार्थों गांजा,नशीली दवाई और सूखा नशा आदि पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 4 अप्रैल को थाना अभनपुर प्रभारी आईपीएस विमल पाठक को गांजा खपाने की सूचना मिली। उन्होंने तत्काल अपनी टीम के साथ अभनपुर धमतरी मार्ग पर नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया। कार सीजी-07-एम 3530 को संदेह में रोक लिया। चालक ने पुलिस को देखते ही कार छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन आईपीएस और उनकी टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस की पुछताछ में अपना नाम मालपाड़ा थाना खपरा खोल बालंगीर ओडिशा निवासी पंचानन पिता श्याम सुन्दर (41वर्ष) बताया। गांजा को ओडिशा से लाना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 110 किलो गांजा कीमत 22 लाख और कार को जब्त कर लिया। पुलिस गांजा तस्करों की चेन का पता लगाने मामले में जांच कर रही है।