Breaking News: जुआ खेलते समय हुआ विवाद, डंडा से प्रहार कर की हत्या

भिलाई. ग्राम मर्रा (उतई थाना क्षेत्र) में जुआ खेलते समय पैसे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक की डंडे से हमला कर हत्या कर दी गई। घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। आरोपी मनीराम यादव घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

कैसे हुआ विवाद?

जानकारी के अनुसार, ग्राम मर्रा में जुआ खेलते समय त्रिलोकी ठाकुर (38 वर्ष) और मनीराम यादव (37 वर्ष) के बीच 500-600 रुपये को लेकर झगड़ा हो गया। यह कोई पेशेवर जुआ नहीं था, बल्कि ग्रामीणों के बीच आपसी दांव-पेंच का खेल था। पैसे की लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जिससे जुआ बंद हो गया।

यह भी पढ़ेः साइबर क्राइम को रोकने IIT BHILAI बना रहा खास ऐप

त्रिलोकी ने अपना पैसा मांगा तो दोनों में कहासुनी बढ़ गई। पहले त्रिलोकी ने मनीराम को मारा, जिससे गुस्साए मनीराम ने घर जाकर डंडा उठाया और वापस लौटकर त्रिलोकी के सिर पर हमला कर दिया।

घटना के बाद की स्थिति

मनीराम यादव ने डंडे के वार से त्रिलोकी का सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कार्रवाई

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी मनीराम यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि यह विवाद जुआ खेलते समय पैसे की लेनदेन को लेकर हुआ। फिलहाल मामले की जांच जारी है।