Home » Blog » बॉक्स ऑफिस पर गदर-2 का जलवा कायम, पठान मूवी का रिकॉर्ड तोडऩे तैयार

बॉक्स ऑफिस पर गदर-2 का जलवा कायम, पठान मूवी का रिकॉर्ड तोडऩे तैयार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

22 साल बाद इंडस्ट्री में कमबैक करने के बाद सन्नी देओल को फैंस का मिला ताबड़तोड़ प्यार

सिर्फ चार हजार स्क्रीन में ही रिलीज हुई गदर

CG Prime News@भिलाई. सनी देओल की ‘गदर-2 बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है। फिल्म ने 12वें दिन 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया। वहीं ओएमजी 2 की कमाई में अब गिरावट आई है। 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल की गदर-2 और अक्षय कुमार की ओएमजी-2 दूसरे हफ्ते में एंट्री करने के बावजूद सिनेमाघरों पर राज कर रही हैं। हालांकि सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म अक्षय कुमार -पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म से कमाई के मामले में काफी आगे दौड़ रही है, जहां गदर-2 वर्ष 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉक बस्टर फिल्म बन चुकी है तो वहीं ओएमजी-2 भी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।

दर्शकों की वाहवाही लूटने में गदर रही सबसे आगे

11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 दूसरे हफ्ते में एंट्री करने के बावजूद सिनेमाघरों पर राज कर रही है। दर्शकों की वाहवाही लूटने में गदर सबसे आगे रही है। दर्शकों ने थियेटर में ही भारत माता जय के नारे लगाने शुरु कर दिए।

कलेक्शन के मामले में गदर-2 पठान को भी पीछे छोड़ देगी

रिपोर्ट के मुताबिक ओएमजी 2 रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 3.20 करोड़ की अनुमानित कमाई की है। इसी के साथ ओएमजी 2 का 12 दिन का कुल कलेक्शन अब 120.62 करोड़ रुपये हो गया है। सनी देओल की फि ल्म साल की सबसे बड़ी हिट बन सकती है। गदर-2 अब पठान को पछाड़कर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फि ल्म बनने की राह पर दौड़ रही है। फि ल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए सनी देओल की फिल्म इतिहास रच सकती है। एक या दो दिन में गदर-2 पठान के 515 रुपए के रिकॉर्ड को तोड़ देगी।

पठान 5500 तो गदर 4 हजार थियेटर में हुई रिलीज

रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान स्टारर पठान 5500 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। वहीं गदर सिर्फ चार हजार स्क्रीन पर ही रिलीज हुई है। यदि गदर-2 भी 5500 स्क्रीन पर रिलीज होती तो पठान का रिकॉर्ड तो अब तक टूट गया होता। बता दें कि पठान पांच भाषाओं में रिलीज की गई थी लेकिन गदर-2 सिर्फ हिंदी में ही रिलीज की गई है।

ad

You may also like