निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर 5 को, जनता से अपील उठाए स्वास्थ्य लाभ

CG Prime News

सुबह 7 से शाम 4 बजे तक होगी जांच

@cgprimenews-com

भिलाई. श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज और हाइटेक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 5 जुलाई से वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के नेतृत्व में और विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग लुकेश सिंह के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में हृदय रोग, न्यूरोलॉजी, स्त्री रोग, हड्डी रोग, किडनी व मूत्र रोग सहित त्वचा रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों को निशुल्क परामर्श देंगे।

शिविर का लाभ सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लिया जा सकता है। लुकेश सिंह ने कहा कि विधायक रिकेश सेन जनता के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं। इसके लिए उन्होंने निशुल्क शिविर का आयोजन किया है ताकि इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी में मरीजों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही उन्हें निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। ऐसे में मरीजों व उनके परिजनों डॉक्टर परामर्श के खर्च से मुक्ति मिलेगी। परिजन मरीज के स्वास्थ्य के संबंध में बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इससे भविष्य में उनके इलाज में उन्हें आसानी होगी। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। वहीं विधायक रिकेश सेन ने जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह हमेशा लोगों के हित के लिए तत्पर रहेंगे। हमेशा उनके सुख और दुख में सहभागी रहेंगे।