बीएसपी में नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख की ठगी

बेरोजगार केरोसिन केन लेकर पहुंचे थाना

CG Prime News@भिलाई. बीएसपी में नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक बीएसपी कर्मी राम सिंह चंंदेल और उसका बेटा स्वेतान चंदेल पर ठगी का आरोप है। ठगी के शिकार बेरोजगार केरोसिन केन लेकर भिलाई नगर थाना पहुंचे। ठगी के शिकार बेरोजगार युवाओं को आरोपी पिता और बेटे के खिलाफ एफआईआर कराने संघर्ष करना पड़ा।

भिलाई नगर टीआई राजेश साहू ने बताया कि सेक्टर-2 निवासी बेरोजगार फरहान खान ने शिकायत की है कि बीएसपी में नौकरी के नाम पर आरोपी बीएसपी कर्मी राम सिंह चंदेल और उसका बेटा स्वेतान चंदेल ने ठगी की।10 लाख रुपए ले लिए, लेकिन नौकरी नहीं दिलाया। रकम वापस मांगने पर लौटा भी नहीं रहा है। दोनों आरोपी पिता और बेटा मिलकर प्रार्थी के अन्य साथियों से ठगी किया। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। बता दें बुधवार दोपहर को राजनैतिक पार्टी के बेरोजगार युवा थाना पहुंचे। एक युवक अपने हाथ में केरोसिन की केन लिया था। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नहीं दर्ज करने का पुलिस पर आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। थाना का घेराव कर दिया। पुलिस ने जब आश्वन दिया। तब युवक शांत हुए। शाम तक पुलिस ने आरोपी पिता और बेटा के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।