टेलकम फैक्ट्री से लोहा चोरी के चार आरोप गिरफ़्तार, पुलिस को चकमा देकर बुलेट छोड़ दूसरे गाड़ी से भागा सरगना

– नाबालिग समेत चार पकड़ाए

CG Prime News@भिलाई. भिलाई तीन पुलिस ने खुर्सीपार जोन-3 मस्जिद के पास चावल तस्कर की गोदाम के सामने चोरी के लोहा से भरी दो पिकअप गाड़ी को पकड़ा है। पुलिस ने नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कंपनियों से लोहा चोरी कराने वाला सरगना शिव शर्मा ने अपनी बुलेट को खाड़ी किया और पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस उसे खोज रही है।

भिलाई तीन टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि हथखोज टेलकम फैक्ट्री के जेई रमेश सोनी ने शिकायत की। 17 जनवरी शाम 6 बजे को टेलकम फैक्ट्री में अधिकारियों के साथ निरीक्षण किए। फैक्ट्री के पीछे साईड रखे एलएन टावर व टीटीएच टावर के कम्पोनेंट रखा था। 18 जनवरी शाम 6 बजे फैक्ट्री के चौकीदार पुरूषोत्तम लाल साहू के साथ फिर देखने गया। मौके से एलएन टावर व टीटीएच टावर के कम्पोनेंट एंगल और चेकर प्लेट चोरी हो गए। जिसका वजन करीब 6 टन कीमती 3 लाख 60 हजार होगी। वह परिसर में गायब है।

लोहा चोरी के चार आरोपी

टीआई ने बताया कि शिकायत के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए चोरी के संदेह में तीन आरोपियों को हिरासत मेें लिया। चौथा नाबालिग है। आरोपियों ने पूछताछ में टेलकम फैक्ट्री हशखोज से लोहा चोरी करना स्वीकार किया। सभी खुर्सीपार शिव शर्मा के लिए चोरी करते है। खुर्सीपार उसकी गोदाम में डंप किया है।

गोदाम के सामने गाड़ी जब्त, चोरी का लोहा लोड मिला

TI ने बताया कि सीएसपी प्रभात कुमार झा के मार्गदर्शन में भिलाई तीन पेट्रोलिंग टीम पहुंची। नाबालिग समेत चार आरोपियों को पकड़ा। मौके से चोरी के दो पिकअप लोहा जब्त किया। आरोपी सरगना शिव शर्मा ने दूसरी की बाइक में भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। उसकी बुलेट को जब्त कर थाना में खड़ी कराया है।