15 सितम्बर तक रहेंगे न्यायिक रिमंड पर
CG Prime News@रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के मामले में गिरफ्तार एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, कारोबारी अनिल और सुनील दम्मानी को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया। कोर्ट ने चारों को 15 सितम्बर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

सोमवार को ईडी ने महादेव एप के जरिए हवाला करने के संदेह में आरोपी एएसआई चंद्रभुषण वर्मा, सतीश चंद्राकर और हवाला ऑपरेटर के आरोपी अनिल और सुनील दम्मानी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार के बाद सात दिन का ईडी रिमांड लिया था। ईडी ने चंद्रभूषण से ऑनलाइन गेब्लिंग से आय को पुलिस, प्रशासनिक और सफेदपोशों तक पहुंचने का मुख्य स्रोत बताया है। इस पर सेटिंग के लिए 65 करोड़ रुपए अफसरों को बांटने का आरोप है। बता दें चंद्रभूषण वर्मा ने कई ऐसे सफेदपोशों के नाम को ईडी के सामने खोला है। ईडी अब उन सभी स्रोतों को एक के बाद एक कर खंगाल रही है। महादेव एप से जुड़े कई लोगों के चौकाने वाले नाम अभी सामने आने की उम्मीद है।
रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी
ईडी ने विदेश में बैठे महादेव एप के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराया। अब रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी किया है। संबंधित कागजाद कंप्लीट है। इसके आधार पर सौरभ और रवि को विदेश से भारत लाया जाएगा। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ में बवंडर मचा है। शहर की हर गली चौराहों पर चर्चाएं है। बहुत जल्द ही ईडी इन पर विराम लगाएंगी।

