जामुल में स्कूल के पास शराब दुकान खुलने का विरोध, पीएचई मंत्री व कलेक्टर से पूर्व नपाध्यक्ष रेखराम ने की शिकायत

भिलाई@CG Prime News. जामुल में स्कूल के समीप रातो रात शराब दुकान खुल गई। जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो बवाल मच गया। पूर्व नपाध्यक्ष रेखराम बंछोर ने मंत्री रुद्र गुरु व जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भरे से लिखित शिकायत की है। चौकाने वाली बात यह है कि शराब दुकान खुलने से पहले जिम्मेदारों किस आधार पर सर्वे किया था। आखिर किसके दबाव में आकर दुकान को स्कूल के पास खोलवाया गया।

जामुल नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रेखराम बंछोर ने बताया कि जामुल बोगदा पुलिया के पास एमआरएस स्कूल है। स्कूल कई वर्षों से यहां संचालित है। इस स्कूल में नर्सरी से 12 तक बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल के समीप मदिरा दुकान नहीं होने का स्पष्ट निर्देश शासन ने दिया है। शासन के निर्देशों की अनदेखी करते हुए स्कूल के समीप चुपचाप शराब दुकान खोल दिया गया। इसकी जानकारी मिलते ही जामुल में खासा आक्रोश फैल गया है।

पीएचई मंत्री को दी गई जानकारी

रेखराम बंछोर ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय विधायक तथा छत्तीसगढ़ शासन के पीएचइ मंत्री रुद्र गुरु से की। उनको पूरे मामले से अवगत कराया। पीएचइ मंत्री ने भी खासी नाराजगी जताई। रेखराम बंछोर ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा तथा कहा कि यहां से शराब दुकान नहीं हटी तो जामुल में आक्रोश फैल जाएगा।