भाजपा सरकार के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर हाउस अरेस्ट, CM हाउस के सामने धरने से पहले कार्रवाई

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Former Chhattisgarh Home Minister Nankiram Kanwar placed under house arrest छत्तीसगढ़ में पूर्व गृहमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। शनिवार को पुलिस ने उन्हें गहोई भवन में हाउस अरेस्ट कर लिया। दरअसल पूर्व गृहमंत्री भ्रष्टाचार को लेकर अपने ही सरकार के खिलाफ सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठने वाले थे। इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने उन्हें एम्स के पास रोक लिया। इस दौरान ननकीराम कंवर ने कहा कि कोरबा में निजी फायदे के लिए बाल्को कंपनी से मिलीभगत करके मुआवजे के नाम पर डीएमएफ में करोड़ों का बंदरबांट कर लिया गया है।

कोरबा कलेक्टर अजित वसंत हटाने की मांग

दरअसल, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने भ्रष्टाचार को लेकर कोरबा कलेक्टर अजित वसंत हटाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि यदि 4 अक्टूबर तक कार्रवाई नहीं हुई तो वे रायपुर में धरने पर बैठेंगे। इसके लिए वो शुक्रवार देर शाम रायपुर पहुंचे थे। उन्होंने धरने को लेकर रायपुर जिला प्रशासन को पत्र भी दिया था। शनिवार सुबह के 10.30 बजे से वो धरने पर बैठने वाले थे। जब वो होटल से धरना स्थल के निकले, इस दौरान पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें रोक लिया।

संभागायुक्त सुनील जैन से जांच प्रतिवेदन मांगा

राज्य शासन ने ननकीराम कंवर के शिकायती पत्र पर बिलासपुर संभागायुक्त सुनील जैन से जांच प्रतिवेदन मांगा है। हालांकि, सुनील जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, शासन की ओर से उन्हें अभी तक लिखित आदेश नहीं मिला है। आदेश मिलते ही वे जांच कर रिपोर्ट सौंप देंगे। यह भी बताया जा रहा है कि इस मामले में शासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर की सीधी संलिप्तता

ननकीराम कंवर ने आरोप लगाया है कि, कोरबा में कलेक्टर हिटलरशाही तरीके से प्रशासन चला रहे हैं। उनके खिलाफ सैकड़ों भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप है। उन्होंने कहा कि 40,000 स्व-सहायता समूह की महिलाओं से अरबों की ठगी, मालगांव और रलिया में फर्जी मुआवजे के नाम पर करोड़ों रुपए की अनियमितता जैसे मामलों में कलेक्टर की सीधी संलिप्तता है।