सीएम रहते हुए अंग्रेजी की वकालत करते हुए बघेल ने पूरे प्रदेश में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलें खुलवाईं
CG Prime News@भिलाई. विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के अंग्रेजी में अभिभाषण पढऩे पर बार-बार टोका टाकी की। इसके बावजूद राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पूरा किया।
बजट सत्र में राज्यपाल हरिचंदन के अंग्रेजी में दिए अभिभाषण के दौरान पूर्व सीएम बघेल ने टोक दिया। बघेल ने कहा कि सदस्यों को अंग्रेजी नहीं आती। ऐसे में राज्यपाल का भाषण पढ़ा हुआ माना जाए। उन्होंने कहा कि जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी मेज थपथपाते हैं तो सभी सदस्य मेज थपथपाने लगते हैं। ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या सदन में हिंदी और अंग्रेजी ट्रांसलेटर की व्यवस्था नहीं है। विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने बताया कि सदन में हिंदी से अंग्रेजी ट्रांसलेटर की व्यवस्था नहीं है। राज्यपाल के अभिभाषण से पहले सदन के सभी सदस्यों को थानेदार अलमारी से भाषण की हिंदी प्रति उपलब्ध कराई गई, जिससे राज्यपाल का भाषण विधायकों को समझ में आ जाए। शर्मा ने बताया कि सदन में हिंदी-छत्तीसगढ़ी ट्रांसलेटर है।
छत्तीसगढ़ के बच्चे अंग्रेजी में बोले, इसलिए खोले स्कूल
बता दें कि कांग्रेस शासनकाल में मुख्यमंत्री रहते हुए भूपेश बघेल ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत पूरे प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलवाए। इसके पीछे उन्होंने तर्क भी दिया कि हमारे बच्चे आज की दौड़ में अंग्रेजी न आने की वजह से न पिछड़ जाएं, इसलिए स्वामी आत्मानंद स्कूलों की स्थापना की गई, लेकिन सरकार जाते ही पिछली सरकार के सिरमौर रहे बघेल को उस समय पसंद आ रही अंग्रेजी से एलर्जी होने लगी है कि वे राज्यपाल का अभिभाषण अंग्रेजी में नहीं सुनना चाहते।