Monday, December 29, 2025
Home » Blog » IIT bhilai परिसर से वन विभाग का लोहा, L&T कंपनी के इंजीनियर और वर्कर ने अमित कबाड़ी को बेच दिया

IIT bhilai परिसर से वन विभाग का लोहा, L&T कंपनी के इंजीनियर और वर्कर ने अमित कबाड़ी को बेच दिया

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

कंपनी का इंजीनियर और वर्कर गिरफ्तार

CG Prime News@भिलाई. वन विभाग की ओर से आईआईटी परिसर में रखे गए लाखों रुपए के लोहे के एंगल चोरी हो गए। पुलिस ने एल&टी कंपनी के इंजीनियर और वर्कर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि चोरी के लोहा को कबाड़ी अमित गुप्ता को बेच दिया। पुलिस ने आरोपी इंजीनियर शेर अफजल और वर्कर गौतम कुमार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। हालांकि आईआईटी परिसर से वन विभाग के लाखों रुपए के लोहा चोरी मामले में दुर्ग डीएफओ चंद्रशेखर से  पूछा गया तो उनको इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

जेवरा चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि वन विभाग ने शिकायत किया कि आईआईटी में पौध रोपण करना है। उस एरिया की फेंसिंग के लिए लाखों रुपए के लोहे का एंगल को आईआईटी परिसर में करीब ६०० लोहे के एंगल डंप किया था, लेकिन वह चोरी हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाश की गई। एक गाड़ी में एंगल को लोड करते हुए देखा गया। आईआईटी परिसर में तैनात सुरक्षा गार्डो से पूछताछ की गई। सुराग मिला कि एलएनटी कर्मचारियों ने बेचा है। एलएनटी कंपनी के वर्कर गौतम कुमार को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। उसने पूछताछ में बताया कि कंपनी के इंजीनियर शेर अफजल ने लोहा को बेचा है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। मामले में चोरी कर लोहा बेचना स्वीकार किया।

चोरी का लोहा अमित गुप्ता कबाड़ी को बेचा

चौकी प्रभारी ने बताया कि इंजीनियर से पूछताछ की गई। उसने बताया कि वन विभाग के लोहे को पावर हाउस के अमित गुप्ता कबाड़ी को बेचा है। अभी चोरी के लोहा को बरामद नहीं कर पाए है। कबाड़ी अमित गुप्ता को रायपुर जेल से रिमांड में लेकर पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ad

You may also like