सेंट्रल जेल के बाहर फायरिंग, पुलिस ने 32 घंटे में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, IG और SSP टीम को देंगे 35 हजार कैश प्राइज

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर सेंट्रल जेल (Raipur central jail) के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस ने मंगलवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी गोलीकांड से सीधे जुड़े है। वह सहयोगी भी है जो आरोपियों को ओडिशा भागने में मदद कर रहे थे। इस कामयाबी के लिए रायपुर IG अमरेश मिश्रा ने जांच टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को 25 हजार और SSP ने 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। इस मामले में रायपुर पुलिस की 10 टीम करीब 32 घंटे के भीतर अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें वे मुख्य आरोपी भी है, जिसने फायरिंग की थी।

यह है पूरा मामला
5 नवंबर को रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर शाहनवाज उर्फ शानू और शाहरुख ने गोली चलाई थी। जब इन्होंने गोली चलाई तो छर्रे साहिल के कंधे और गर्दन में धंस गई। उसका इलाज आंबेडकर अस्पताल में चल रहा है। घायल साहिल भी पुराना बदमाश है। पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए शेख शाहनवाज की गैंग ने हमला किया था।

अब तक ये आरोपी हुए अरेस्ट
गोली चलाने वाला शाहनवाज उर्फ शानू महाराज (25) निवासी मौदहापारा रायपुर।
शाहरुख (19) निवासी मौदहापारा रायपुर।
अब्दुल शेख गफ्फार उर्फ वादिया (47) और हीरा छुरा (24)।
अब्दुल शेख और हीरा छुरा की ओडिशा भागने में मदद करने वाले नरेन्द्र जगत उर्फ सुदामा और रवि जाल भी गिरफ्तार।