Home » Blog » घर में लगी आग से युवक को जिंदा बचाया, अग्निशमन दल ने दिखाया साहस

घर में लगी आग से युवक को जिंदा बचाया, अग्निशमन दल ने दिखाया साहस

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

मानसिक बीमार युवक ने आग लगाने का किया प्रयास, अग्निशमन दल ने बचाया

CG Prime News@भिलाई. ग्राम रवेलीडीह में एक मानसिक बीमार युवक ने खुद पर तेल उड़ेलकर घर में आग लगाने का प्रयास किया। पड़ोसी चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। नंदिनी पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन दल को जानकारी दी। अग्निशमन दल ने सूझबूझ का परिचय देते हुए युवक को अपने कब्जे में लिया और आग लगने से बचा लिया।

एसडीआरएफ कमांडेंट नागेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह 11.44 बजे की है। नंदिनी थाना अंर्तगत ग्राम रवेली निवासी जगत राम ठाकुर के घर में आग लगने की सूचना मिली। तत्काल अग्निशमन दल को रवाना किया गया। जवानों ने देखा तो घर में धुआं उठ रहा था। मकान के अंदर से जगत राम ठाकुर चिल्ला रहा था। घर में आग लगाने के बाद खुद पर भी आग लगाने जा रहा था। पुलिस ने उसे बाहर निकलने के लिए आग्रह किया, लेकिन वह अपनी शरीर पर मिट्टी तेल उड़ेल लिया। तब अग्निशमन दल के जवानों ने किसी तरह से सामने दरवाजे को तोड़कर आग को बुझाया और मकान के अंदर घुसे। मिट्टी तेल से नहाए जगत राम ठाकुर को सही सलामत बाहर निकाला।

हाथ और पैर को बांधा, फिर पहुंचाया अस्पताल

नंदिनी पुलिस और अग्निशमन दल के जवानों के सामने जगत राम ठाकुर जोर जबरदस्ती कर रहा था। जवानों ने उसे पकड़ा और दोनों हाथ और पैर को गमछा से बांध दिया। इसके बाद उसे डायल-112 की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

You may also like