Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » झाडिय़ों में मिले नकली नोट को दुकान में लगा खपाने, ज्यादा दिन नहीं चली चालाकी, आरोपी गिरफ्तार

झाडिय़ों में मिले नकली नोट को दुकान में लगा खपाने, ज्यादा दिन नहीं चली चालाकी, आरोपी गिरफ्तार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में नकली नोट (Fake notes) देखकर दुकानदार से सामान खरीदने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से 500 के 18 और 200 के 11 नकली नोट जब्त किया है। मामला भिलाई तीन थाना क्षेत्र का है। भिलाई तीन थाना पुलिस ने बताया कि जलाराम बेकरी चरोदा के मालिक विवेक कुलश्रेष्ठ ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि 19 अप्रैल को आरोपी नरेंद्र सिंह ने नकली नोट देकर सामान लिया था। वह दोबारा नकली नोट लेकर फिर एक बार सामान लेने पहुंचा था पर दुकान संचालक ने उसकी पहचान कर ली। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

झाड़ियों में पैसों का बंडल मिला

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 5 6 दिन पहले भाटा गांव बस स्टैंड के पास झाड़ियों में उसे पैसों का बंडल मिला था। जिसे चेक करने पर वह नकली नोट था। कुछ दिन बाद लालच में उसने भिलाई चरोदा में आकर जलाराम से कुछ सामान खरीद कर 200- 200 का जाली नोट दुकानदार को थमा दिया। सामान खरीदकर वापस रायपुर चला गया। आरोपी ने बताया कि 19 अप्रैल को फिर उसी दुकान में रात 10:45 में सामान खरीदने के लिए पहुंचा। इस बार दुकानदार ने उसे सामान खरीदने के बाद पहचान लिया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने जलाराम दुकान में 500 का जो जाली नोट दिया था वह सभी एक ही सीरियल नंबर के नोट थे। जिससे उसकी पहचान हो गई। आरोपी की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 18 जाली नोट बरामद हुए है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। आरोपी की पहचान नरेंद्र सिंह पिता तारा सिंह निवासी रायपुर के रूप में हुई है।

ad

You may also like