एक्स बॉयफ्रेंड बोला-तूने खूब खर्च कराया पैसा, दूसरे लड़के के साथ घूम रही फिर लड़की के पेट में घोंप दिया छुरा

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के पेट में चाकू घोंप दिया। युवक अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को दूसरे युवक के साथ घूमते हुए देखकर तैश में आ गया था। यह पूरा मामला भिलाई तीन थाना क्षेत्र का है। पूर्व प्रेमी ने युवती के पेट में चाकू घोंप कर उसे घायल कर दिया है। लड़की के साथ जॉब करने वाला युवक उसे अस्पताल ले गया। जहां उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। लड़की के दोस्त ने भिलाई तीन थाने में शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी दीपेश साहू के खिलाफ धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। भिलाई तीन टीआई पिलादाऊ चंद्रा ने बताया कि घटना सोमवार की है।

टीआई ने बताया कि स्वाति साहू पूर्व में दिपेश साहू की गर्लफ्रेंड थी। स्वाति ने उससे बातचीत बंद कर दिया था। घटना के दिन आरोपी युवक चाकू की नोंक पर उसी की बाइक में बैठा और स्वाति साहू के कमर में चाकू टिका दिया। दोनों को भिलाई तीन बिजली ऑफिस मैदान में ले गया। कहने लगा कि स्वाति उसका बहुत पैसा खर्च कराई है। पूरा पैसा लौटाना होगा। इसके बाद उसके बताए स्थान पर पहुंचे। जहां युवक ने स्वाति पर चाकू से दो बार हमला कर दिया। उसे बचाने की कोशिश किया तो दीपक सोनवानी के हाथ में दांत से काट दिया। नाक में चोट लगी है।

रायपुर तेलीबांधा शताब्दी नगर निवासी दीपक सोनवासी (21 वर्ष) ने शिकायत की है। वह टाटीबंध कार शोरुम में टेक्नीशियन है। सरोरा शोरूम में डबरापारा निवासी स्वाति साहू टेक्निकल कार्य करती है। एक साथ काम करने की वजह से पिछले तीन महीने से दोनों की जान पहचान हुई है। उसे अपनी बाइक में बैठकर दुर्ग घुमने आया था। भिलाई तीन बिजली ऑफिस पहुंचा। वहीं पर पुराना बस स्टैंड निवासी आरोपी पूर्व प्रेमी दिपेश साहू ने रोका और चाकू टिका दिया। चाकू की नोंक पर मैदान में ले गया। जहां हत्या की नियत से स्वाति के पेट में चाकू घोंप दिया। मामले में प्रकरण दर्ज कर दिपेश साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।