Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » नगरीय निकाय चुनाव के लिए ईव्हीएम मशीन तैयार

नगरीय निकाय चुनाव के लिए ईव्हीएम मशीन तैयार

by cgprimenews.com
0 comments

भारती विश्वविद्यालय एवं महिला आईटीआई में की गयी ईव्हीएम मशीनों की कमीशनिंग

CG Prime News. दुर्ग| कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत मतदान में उपयोग की जाने वाली EVM मशीनों की कमीशनिंग की प्रक्रिया आज संपन्न हुई। यह प्रक्रिया भारती विश्वविद्यालय एवं महिला आई.टी.आई में आयोजित की गई। आगामी 11 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए ईव्हीएम मशीनों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

चुनाव की तैयारी पूरी

कमीशनिंग के बाद, 10 फरवरी को मतदान दलों को मतदान केंद्र के अनुसार सामग्री का वितरण किया जाएगा और वे अपने-अपने बूथों के लिए रवाना होंगे। इस प्रक्रिया में नगर निगम दुर्ग/रिसाली/भिलाई के लिए ईव्हीएम मशीनों की कमीशनिंग भारती विश्वविद्यालय पुलगांव में की गई, जबकि नगर पालिका निगम भिलाई-चरौदा तथा नगर पालिका परिषद कुम्हारी/अहिवारा/अमलेश्वर, नगर पंचायत धमधा/पाटन/उतई के लिए ईव्हीएम मशीनों की कमीशनिंग महिला आई.टी.आई पुलगांव में की गई।

102 वार्ड के लिए ईवीएम मशीन की कमिशनिग

कुल मिलाकर 102 वार्डों के लिए ईव्हीएम मशीनों का कमीशनिंग किया गया। पहले राउंड में नगर पालिका परिषदों के वार्डों का कमीशनिंग किया गया, जबकि दूसरे राउंड में नगर निगम के वार्डों की मशीनों की कमीशनिंग की गई। इस दौरान जिले के समस्त रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स सहित नगरीय निकाय चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

इस आयोजन के दौरान सभी मतदान दलों को मतदान की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि आगामी चुनाव शांति और व्यवस्था के साथ संपन्न हो सके।

ad

You may also like