दुर्ग ग्राम जेवरा सिरसा के बलराम देवांगन ने मुंबई में बनाई अपनी पहचान
CG Prime News @भिलाई. बलराम की फ़िल्म (films) जूनियर बापू अननोन वारियर गंगटोक इंटर नेशनल (international) फ़िल्म फेस्टिवल, झारखंड इंटर नेशनल, वर्ल्ड फ़िल्म फ़ेस्टिवल सिंगापुर, ड्रक इंटर नेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल भूटान, ट्विलाइट टोक्यो फ़िल्म फ़ेस्टिवल टोक्यो (जापान), इंटरनेशनल ओपन फ़िल्म फेस्टिवल ढाका (बांग्लादेश), मंक ओफ़ मियामी फ़िल्म फेस्टिवल यूएसए में अवार्ड जीत चुकी है। लाखों लोग अलग अलग सपना लेकर मुंबई (mumbai) नगरी में आते हैं। अधिकतर लोगों का सपना चकनाचूर हो जाता है, तो कोई संघर्ष करके अपने मुकाम तक पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ेः ईसा मसीह के खिलाफ विवादित टिप्पणी, छत्तीसगढ़ की महिला विधायक के खिलाफ FIR दर्ज
ऐसी ही कहानी है, छत्तीसगढ़ के ज़िला दुर्ग के ज़ेवरा सिरसा गांव के रहने वाले बलराम कृष्ण देवांगन की। बलराम कृष्ण देवांगन एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे अपने आठ भाई बहनों में पांचवे नम्बर के थे। बचपन से टीचर बनने का सपने देखने वाले बलराम की किस्मत में टीचर बनना नहीं लिखा था। बायआलोजी बीएससी में करने वाले बलराम ने मुंबई जाकर अपनी जिंदगी को नई दिशा देने फ़ैसला किया। मुंबई जाकर एक कुरियर कम्पनी में जॉब किया। दिलों दिमाग़ में कुछ करने की चाहत ने बालीवुड में राइटर डारेक्टर का सपना देखा। संघर्ष आसान नहीं था। दो दशक के संघर्ष के बाद एक समय आया, कि अपने सपनों को छोड़ दूं, मगर बलराम ने हिम्मत नहीं हारी और अंत में एक फ़िल्म का निर्माण किया, जिसका नाम है- जूनियर बापू- अननोन वॉरीअर। ये एक बेहतरीन देशभक्ति फ़िल्म है। यह फिल्म जय मां गायत्री प्रोडक्शन के तले बनी है, जिसका प्रोडूसर है, उसकी पत्नी कल्पिता बलराम देवाँगन। फ़िल्म सलमान बने ईशान जैन, मां का रोल सुरभि अग्रवाल, सुल्तान मिर्ज़ा, अमित वरसी, साहिल खान, भूषण भुईयर सबने अच्छा काम किया है।
मुंबई में आए 15 वर्षीय सलमान की स्टोरी
इस फ़िल्म की कहानी एक ही घर की, जहाँ सलमान खान नाम का 15 साल का लड़का अपनी माँ के साथ मुंबई में रहता है। सलमान महात्मा गाँधी के अहिंसा वादी विचार धारा से बहुत प्रभावित है। तभी पाकिस्तान से चार खूँखार आतंकवादी मुंबई को दहलाने आते हैं। तभी मुंबई में हिंदू मुस्लिम के बीच दंगा हो जाता है। चारों आतंकवादी कुछ दिनों के लिए बेरोज़गार बनकर सलमान के घर पनाह लेते हैं। सलमान को चारों की हकीकत पता चल जाता है। सलमान चारों का माइंड वाश सही रास्ते पर लाता है।
फिल्म को दर्शकों ने सराहा
जूनियर बापू अननोन वॉरीअर बहुत बेहतरीन देश भक्ति फ़िल्म है और शुरू से अंत तक बाँधे रखती है। यह फिल्म youtube चैनल पर ईगल होम इंटरटेंटमेंट (EAGLE HOME ENTERTAINTMENT) पर रिलीज़ हुई है और लोगों को काफी पसंद आ रही है और सबसे ज़्यादा चर्चा में है, की आतंकवाद की फ़िल्म होकर पाकिस्तान के फ़िल्म फेस्टिवल द फ़िल्म टुड्शन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में दूसरे नम्बर पर रही। राइट डारेक्टर बलराम के देवांगन बहुत खुश है, की उसकी फ़िल्म को लोगों का अच्छा रिसपांस मिल रहा है। राइटर डारेक्टर बलराम के देवाँगन का अपील है, इसे ज़्यादा से ज़्यादा लोग देखें।

