सीएसईबी एग्जीक्यूटिव इंजिनियर के साथ चोरी फिर ठगी
CG Prime News@भिलाई. एसएएफ लाइन कातुलबोर्ड साकेत कालोनी निवासी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर छोटू राम चंद्रवंशी (57 वर्ष) पावर हाउस सब्जी मंडी में गए थे। उसी बीच जेब से मोबाइल चोरी हो गया। चोरों ने मोबाइल का उपयोग कर 1 लाख 40 हजार रुपए पार कर दिए। शिकायत पर छावनी पुलिस ने मामले में धारा 318(4) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
छावनी पुलिस ने बताया कि छोटू राम चंद्रवंशी छत्तीसगढ़ राज्य विदयुत पारेषण कंपनी भिलाई-3 में कायर्पालन अभियंता के पद पर पदस्थ है।29 अक्टूबर शाम 5.45 बजे सब्जी मार्केट पावर हाउस में खरीददारी करने गया था। उसी दौरान किसी ने मोबाईल चोरी कर लिया। 1 नवंबर को एकाउंट बेलेस चेक किया। तब पता चला कि खाता में लिंक मोबाइल से किसी ने 5 बार में यूपीआई ट्रांजेक्शन के माध्यम से 1 लाख 39 हजार 965 रुपए निकाल लिया है। मामले में अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।