Thursday, December 18, 2025
Home » Blog » दुर्ग में होटल व्यवसायी के ठिकानों पर ईडी का छापा, 70 लाख नकद जब्त, दिल्ली में भाई के घर से 15 करोड़ मिलने की सूचना

दुर्ग में होटल व्यवसायी के ठिकानों पर ईडी का छापा, 70 लाख नकद जब्त, दिल्ली में भाई के घर से 15 करोड़ मिलने की सूचना

by CG Prime News
0 comments

भिलाई। दुर्ग के चर्चित होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार सुबह छापा मारा। दीपक नगर स्थित उनके निवास पर सुबह करीब 6 बजे दो गाड़ियों में सवार होकर ईडी की टीम पहुंची। दस्तक देने पर निजी सुरक्षा गार्ड से पहचान पत्र दिखाकर अधिकारियों ने दरवाजा खुलवाया और आधा दर्जन से ज्यादा ईडी अधिकारी अंदर दाखिल हुए। पूरे मकान को अपने नियंत्रण में लेकर परिवारजनों से जांच में सहयोग मांगा गया।

बरामद हुए 70 लाख

सूत्रों के मुताबिक, ईडी को छापामारी के दौरान विजय अग्रवाल के घर से करीब 70 लाख रुपये नकद मिले हैं। वहीं दूसरी ओर, दिल्ली के महारानी बाग स्थित उनके भाई शरण बिहारी अग्रवाल के घर पर भी ईडी की दूसरी टीम ने दबिश दी। यहां से करीब 15 करोड़ रुपये नकद मिलने की सूचना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

व्यापारिक जगत में हड़कंप

बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं और हवाला लेन-देन से जुड़े मामलों में की गई है। ईडी टीम पूरे दिन दस्तावेजों की जांच-पड़ताल में जुटी रही। इस कार्रवाई से दुर्ग के व्यापारिक जगत में हड़कंप मचा हुआ है।

गौरतलब है कि विजय अग्रवाल दुर्ग स्टेशन के सामने स्थित ‘सागर होटल’ के संचालक हैं और होटल व्यवसाय में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। कार्रवाई के बाद से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं और कारोबारी जगत में चिंता और असमंजस का माहौल बना हुआ है।

You may also like