सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी, राजनीतिक सलाहकार और करीबियों के घर पर ईडी की छापेमारी, प्रदेश में मचा हड़कंप

शराब-कोयला घोटाला के बाद अब मनी लॉन्ड्रिग ऑनलाइन सट्टा के मामले में ईडी कूद गई

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ में बुधवार सुबह 6 बजे ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया। ईडी ने सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी राजनीतिक सलाहकार और करीबियों के घर पर इस बार छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन सट्टा महादेव एप और शराब घोटाले से जुड़ा मामला बताया जा रहा है।

ईडी के टीम सीआरपीएफ के जवान के साथ सुबह-सुबह रायपुर देवेंद्र नगर स्थित मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा के घर पहुंची, जहां सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे बंगले को घेर लिया। इधर ईडी के अधिकारी जांच शुरू कर दी। इसी तारतम्य में अल सुबह ईडी की तीन टीम भिलाई रवाना हुई। भिलाई तीन स्थित सीएम ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर पर पहुंची। घर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। ईडी के अधिकारी जरूरी दस्तावेज और इनकम ऑफ सोर्स की जानकारी खंगाले रहे है। एक टीम शराब कारोबारी विजय भाटिया के निवास नेहरू नगर ईस्ट स्थित बंगले पर पहुंची। जहां दस्तावेज खंगाल रही है। सूत्रों से पता चला है कि ईडी को जानकारी मिली है, ऑनलाइन गेमिंग महादेव एप के माध्यम से मोटी रकम आई है। जिसकी ईडी के अधिकारी जांच कर रहे हैं।

ईडी की हिरासत में दो लोग

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ईडी के अधिकारियों ने दोबारा सतीश चंद्राकर और चंद्रभूषण वर्मा को पूछताछ के लिए रायपुर बुलाया। पूछताछ के बाद ईडी ने दोनों को अपने हिरासत में ले लिया। इनके पास से मिले दस्तावेज और साक्ष्यों के आधार पर ईडी ने सीआरपीएफ जवानों के साथ आज सुबह चार स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है।

अब महादेव से जुड़े लोगों तक पहुंचेगी ईडी

सूत्रों से पता चला है कि दुबई में संचालित महादेव एप ऑनलाइन सट्टा का लाभ उठाने वाले सफेदपोश, पुलिस अधिकारी और कथित पत्रकारों के नाम की लिस्टिंग हुई है। दस्तावेज और साक्ष्यों के आधार पर ईडी के अधिकारी इस ओर आगे बढ़ेंगे।