पहले की शराब पार्टी फिर हलवाई को उतारा मौत के घाट, हत्यारों ने 108 में फोन लगाकर कहा यहां पड़ी है लाश, जल्दी आओ…

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग पुलिस ने मोहननगर थाना क्षेत्र में एक हलवाई के अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। दरअसल हलवाई के हत्यारे उसके ही श्रमिक दोस्त निकले जिनके साथ वह केटरिंग का ऑर्डर लेता था। हद तक तब हो गई जब तीनों हत्यारों ने ही हलवाई की हत्या करने के बाद लाश को सुलभ शौचालय के पास फेंककर 108 में फोन लगाया। उनसे कहा कि जल्दी आओ यहां लाश पड़ी है। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे हुई आरोपियों की पहचान
पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया। सुलभ के सामने ज्ञान सिंह बिल्डिंग और अधिवक्ता के घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज देखने पर पता चला की तीन युवकों ने मिलकर शव को शुलभ में रखा है। इसके बाद तीन आरोपियों की पहचान राधेश्याम यादव उर्फ बुद्धू (25 साल) निवासी कुआं चौक गैदी डबरी दुर्ग, प्रकाश यादव (20 साल) निवासी कुआं चौक गैदी डबरी दुर्ग और महावीर यादव उर्फ बाठू (21 साल) निवासी कुआं चौक गैदी डबरी दुर्ग के रूप में हुई।

पीएम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि कुआं चौक गैदी डबरी निवासी राधेश्याम यादव उर्फ बुद्धु ने 22 अप्रैल को पुलिस को सूचना दी थी कि वहां स्थित शुलभ शौचालय में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए दुर्ग मरचुरी भेजा। जांच के दौरान मृतक की पहचान शेखर यादव उर्फ बंटी (41 साल) निवासी तीतुरडीह नयापारा दुर्ग के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया जांच में ऐसा लग रहा था कि शेखर की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है, लेकिन जब पीएम रिपोर्ट आई तो मामला हत्या का था। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने होमो सायडल लिखा था। मृतक के साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत होई। पुलिस ने तुरंत मामले में हत्या का मामला दर्ज किया और अज्ञात आरोपियों की पताशाजी शुरू की गई।