नाली के ऊपर डाला कचरा, दुर्ग निगम ने लगाया 5000 जुर्माना, होटल संचालकों पर भी कार्रवाई

दुर्ग. नाली के ऊपर बिल्डिंग मटेरियल डालकर कचरा फैलाना अग्रसेन चौक के व्यक्ति को भारी पड़ गया। निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने रविवार को कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग मटेरियल डंप करने वाले पर 5000 रुपए जुर्माना लगाया। इसी तरह अग्रसेन चौक के समीप होटल लगाकर डिस्पोजल और नाश्ते का प्लेट नाली में फेंकने वाले होटल संचालकों के खिलाफ भी जुर्माना की कार्रवाई की गई।

होटल संचालकों को दोबारा कचरा फेकने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। शिकायत के बाद निगम के स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने अमले के साथ पहुंचकर कार्रवाई की और अतिक्रमणकारी से 5000 रुपए जुर्माना वसूल किया। इसी प्रकार पार्षद राजकुमार नारायणी की शिकायत पर अग्रसेन चौक में नाश्ता सेंटर द्वारा डिस्पोजल व प्लेट नाली में डाले जाने पर विनय साहू से 2000 रुपए मां बमलेश्वरी नाश्ता सेंटर के हितेन्द्र सिंह से 2000 रुपए और सत्यम फुड जोन से 500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि गंदगी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply