Durg: भांजे के साथ शराब पार्टी करने गए मामा को भट्ठी में मारा चाकू, मौत का तमाशा देखते रहे शराबी, कोई नहीं आया बचाने, Video

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग के पोटिया देसी शराब भट्ठी के अंदर शराब खरीदने के दौरान एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना पुलगांव थाना क्षेत्र की है। अस्पताल से हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपी सन्नी रजक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह पूरी वारदात 8 मई को शाम लगभग 7 बजे की है। मृतक प्रमोद साहू पिता स्वर्गीय पुसउऊ राम साहू, उम्र 46 साल, आदर्श नगर अटल आवास गायत्री नगर पोटिया कला निवासी के शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस ने बताया कि मृतक प्रमोद अपने भांजा और उसके हेल्पर के साथ शराब पार्टी करने के लिए पोटिया देसी शराब भी पहुंचा था। वह शराब खरीदने के लिए अंदर गया। इसी बीच लाइन में लगे सन्नी रजक ने मृतक से पैसों की छीना-झपटी की। कुछ देर में विवाद बढ़ गया। आरोपी ने चाकू निकालकर मृतक के गर्दन पर वार कर दिया। जिससे मृतक दर्द से कराहते हुए भी के बाहर अपने भांजे के पास आया। मृतक का भांजा उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। अधिक खून बह जाने के कारण जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

सीसीटीवी कैमरे में हुए दोनों कैद

पुलिस ने बताया कि जिला चिकित्सालय से सूचना मिलने के बाद पुलिस मृतक के परिजनों के पास पहुंची। शिकायत के आधार पर जब पोटिया देसी शराब भ_ी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो दोनों के बीच हाथापाई साफ नजर आई। इसी आधार पर आरोपी को पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।