दुर्ग पुलिस ने 3 करोड़ के मादक पदार्थों को किया नष्ट, 989 किलो गांजा BSP में जलाया, 11 लाख की नशीली टेबलेट, कैप्सूल, सिरप पर चलाया JCB

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग पुलिस ने मंगलवार को दुर्ग रेंज के दुर्ग, बालोद, बेमेतरा जिले में पकड़े गए 3 करोड़ से ज्यादा के मादक पदार्थों और नशीली दवाइयों को नष्ट किया। पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ के आदेश पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग के द्वारा रेंज अन्तर्गत जिलों में जब्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए रेंज स्तर पर हाई लेवल ड्रग्स डिस्पोजल समिति गठित की गई थी। मंगलवार को भिलाई भ_ी थाना क्षेत्र के भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-03 के भस्मीकरण उपकरण में 989 किलो गांजा जलाकर और नेवई थाना क्षेत्रांतर्गत भिलाई इस्पात संयंत्र के मड़ौदा डेम के पास 9440 ट्रीपॉलिडेन सिरप को बुलडोजर से कुचल कर गड्ढा खोद कर गड्ढा में दबा (पाट) कर विधिवत नष्टीकरण किया गया।

दुर्ग रेंज के 141 प्रकरणों में प्रयुक्त मादक पदार्थों एवं नशीली दवाइयों को नष्ट किया गया है। जिसमें जिला दुर्ग से 79, बालोद 23, बेमेतरा 39 प्रकरण शामिल है। जिसमें गांजा-989.303 किलोग्राम , 9 नग गांजा पौधा, हीरोइन 170.220 ग्राम, ब्राउन शुगर 225.764 ग्राम, टैबलेट 11,91,314 नग, कैप्सूल 4200 नग, सीरप 9440 शीशी थे।

इस नस्तीकरण कार्रवाई में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक बालोद एसआर भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सुखनंदन राठौर, डीएसपी पनिकराम कुजूर, डीएसपी शिल्पा साहू, सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी, डीएसपी सतीश ठाकुर, नन्द कुमार पटेल, प्रभारी पर्यावरण संरक्षक मंडल दुर्ग सहित बीएसपी के आलाधिकारी एवं बालोद, बेमेतरा , दुर्ग के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।